Bhopal Cop News: टीला जमालपुरा में अभ्यास के दौरान दिए गए निर्देश, गड़बड़ी मिली तो संबंधित थाने के बीट प्रभारी पर होगी कार्रवाई
भोपाल। भोपाल जोन—3 के डीसीपी रियाज इकबाल गुरुवार को टीला जमालपुरा थाने पहुंचे। उन्होंने मैदानी अमले (Bhopal Cop News) को कई तरह के निर्देश दिए। बीट प्रभारी से अब सीधे अफसर बातचीत करेंगे। इतना ही नहीं भोपाल डीसीपी ने कहा कि यदि उनकी टीम ने कोई गड़बड़ी पकड़ी तो बीट प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
बीट चार्ट करें प्रदर्शित
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि थानों के बीट प्रभारी को आदतन अपराधी, सार्वजनिक दहशत फैलाने वाले, वांटेड एवं वांरटी की पतारसी करनी होगी। इसके अलावा क्षेत्र में चल रहे जुआ—सटटा और शराब के अड्डों की जानकारी होनी चाहिए। इस काम में बीट प्रभारी नागरिकों, व्यापारी और मीडिया का भी सहयोग ले सकते हैं। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर से लेकर एसीपी तक बीट प्रभारी से सीधे जानकारी लेंगे। अच्छे काम करने पर कमिश्नर पुरस्कार भी देंगे। हर थाने और चौकी में बीट चार्ट भी सार्वजनिक करना होगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।