Bhopal News: चार महीने तक मौसी के घर रहने को हुई थी मजबूर, घर लौटने पर पिता ने मचाया था बवाल
भोपाल। पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवती घर से अलग रिश्तेदार के यहां रहने चली गई। चार महीने बाद वह लौटी तो उसके दूसरे दिन पिता ने फिर घर में बवाल मचा दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। अब बेटी ने पुलिस से मदद मांगी। उसने पिता के खिलाफ थाने में मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कराया।
मां को पीटने पर बीच—बचाव करने आई बेटी को भला—बुरा कहा
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के मुताबिक घटना रतन कॉलोनी (Ratan Colony) की है। जिसमें पीड़िता 19 साल की युवती है। वह चार महीने बाद अपने घर आई थी। इस दौरान वह टीला जमालपुरा में स्थित रहने वाली मौसी के पास रही। उसका आरोप है कि उसके पिता अक्सर उसकी मां से कलह करते हैं। इस कारण वह अपने पिता से अलग रहने को मजबूर थी। युवती 21 मई को वापस अपने पिता के घर आई थी। अगले दिन पिता ने उसकी मां के गहनों की बात को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसने बीच—बचाव करना चाहा तो उसके पिता ने उसको भी थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद युवती ने डायल—100 कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) में मां—बेटी ने मेडिकल करने के बाद मुकदमा 454/23 धारा 294/323 (गाली—गलौज और मारपीट ) का दर्ज कराया। इसके बाद मां—बेटी गौरवी संस्था (Gaurvi Sanstha) चली गई। वहां मेडिकल के बाद पीड़िता ननिहाल चली गई। पीड़िता का कहना है कि वह पिता के साथ नहीं रहना चाहती है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।