Bhopal Murder News: संपत्ति विवाद को लेकर जहर देकर मारा था, एफआईआर की भनक लगते ही हो गए फरार
भोपाल। भोपाल देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद इलाके में पति के हिस्से की जमीन को लेकर विवाद में एक युवती को उसके ससुराल वालों ने जहर पिलाकर उसे मार दिया था। यह बात पीएम रिपोर्ट (Bhopal Murder News) मिलने के बाद की गई जांच के बाद सामने आई है। जिसमें पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घर में पारिवारिक कलह चल रही थी
एफआईआर की भनक लगते ही गायब हुए आरोपी पुलिस के मुताबिक ग्राम जमीला निवासी 30 वर्षीय थप्पी बाई (Thappi Bai) के पति की चार साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद से ही ससुराल वाले उसे घर में नहीं रखना चाहते थे। इसी बात को लेकर घर में पारिवारिक कलह चल रही थी। इसी दौरान थप्पी बाई ने पति के हिस्से की जमीन और अन्य संपत्ति की मांग करना शुरु कर दिया। इसी बात को लेकर शनिवार को पीड़ि़ता को उसकी सास नन्नी बाई गुर्जर (Nanni Bai Gurjar) , ससुर कुबेर सिंह (Kuber Singh) , ननदोई मेहरबान और चाचा ससुर इंदर ने जबरन पकड़कर जहर पिला दिया। इसके बाद वे फरार हो गए। पीड़ि़ता की तबीयत बिगड़ी तो पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। नजीराबाद पुलिस मर्ग कामय किया था। जिसकी जांच के बाद 14 दिसंबर को प्रकरण 321/24 दर्ज कर लिया गया। इस मामले के सारे आरोपी पुलिस की पकड़ में अभी तक नहीं आ सके हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।