Bhopal News: मेडिकल संचालक के भाई ने किया बलात्कार

Share

Bhopal News: सुलह के लिए आए आरोपी के रिश्तेदारों ने दलित युवती के साथ की मारपीट

Bhopal News
महिला पर घरेलू हिंसा और यौनात्याचार— साभार चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) अजाक थाने से मिल रही है। यहां एक दलित युवती ने मेडिकल संचालक के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया है। आरोपी ने शादी करने का वादा करके युवती से रिश्ते बनाए थे। आरोपी और पीड़िता रिश्ते के लिए तैयार थे। लेकिन, आरोपी के पिता पीड़िता के दलित समाज होने के चलते विरोध में थे। नतीजतन, दोनों परिवारों के बीच एक महीने से चल रहा विवाद थाने पहुंचा। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

ब्यूटी पार्लर में करती है नौकरी

अनुसूचित जाति कल्याण थाना पुलिस के अनुसार 21 जून की शाम लगभग 6 बजे बलात्कार और मारपीट का केस दर्ज किया गया है। घटना सुभाष कॉलोनी की बताई जा रही है। शिकायत 23 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी देवेश पाराशर (Devesh Parashar), योगेश पाराशर, नीता पाराशर, मृणाली पाराशर (Mrinali Parashar) है। आरोपी देवेश पाराशर ने युवती के साथ बलात्कार किया था। पुलिस ने बताया कि पीड़िता इटारसी (Itarasi) की रहने वाली है। यहां भाई के साथ किराए के मकान में रहती है। वह ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थी। तब उसकी पहचान केला देवी मेडिकल स्टोर संचालक योगेश पाराशर (Yogesh Parashar) के छोटे भाई देवेश पाराशर से हुई थी। आरोपी ने दिसंबर, 2020 की रात को पीड़िता के साथ बलात्कार किया।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गुजराती भाषा समझने में लग गए एक घंटे

वकील के साथ पहुंची थाने

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

दोनों ने यह रिश्ते शादी करने का वादा करने पर बनाए थे। जब रिश्तों की बात आरोपी के माता—पिता को पता चली तो वह नाराज हो गए। परिवार ने दलित जाति का होने का बोलकर रिश्ता ठुकरा दिया। दोनों परिवारों के बीच इसको लेकर कई बार विवाद हुआ। घटना वाले दिन आरोपी परिवार ने सुलह के लिए पीड़िता को बुलाया। जहां मुख्य आरोपी देवेश पाराशर के अलावा उसकी मां नीता पाराशर (Neeta Parashar), बड़ा भाई योगेश पाराशर, भाभी मृणालिनी वहां आए थे। आरोपियों ने वहां उसको जाति से अपमानित करके मारपीट की। इस संबंध में उसने 7 जून को आवेदन दिया था। फिर अशोका गार्डन थाने में भी शिकायत दर्ज कराई। आरोपी का कहना था कि वह शादी कर लेगा। लेकिन, जब रिश्ता नहीं हुआ तो पीड़िता वकील के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Don`t copy text!