Bhopal Police Achivment: डकैत, चोर और वारंटी गिरफ्तार

Share

डॉक्टर के घर से लैपटॉप और मोबाइल चुराते बदमाश पकड़ाया

Bhopal Police Achivment
क्राइम ब्रांच में गिरफ्तार डकैत

भोपाल। लॉक डाउन खुलने के बाद पुलिस की सख्ती अब दिखने लगी है। पेट्रोलिंग और निगरानी की वजह से पुलिस को अलग—अलग मामलों का खुलासा करने में कामयाबी मिली हैं। यह घटनाएं  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News In Hindi) की है। क्राइम ब्रांच ने पेट्रोल पंप में डकैती डालने जा रहे आठ बदमाशों को दबोचा (Bhopal Police Ne Pakde Chor) हैं। वह एक चोर डॉक्टर के घर में घुसकर सामान चुराते पकड़ाया। इसके अलावा दो साल से फरार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भोपाल क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपियों को भानपुर खंती के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से हथियार, रस्सी, मिर्च पाउडर जब्त हुए है। वहीं बदमाशों के खिलाफ लखनउ, कानपुर, इटावा समेत अन्य थानों में चोरी और लूट के प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिली है। गिरफ्तार आरोपी उसी इलाके में रहते हैं जहां दो दिन पहले किसान से 50 हजार की लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार हुए थे। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ धारा 399/402/25—27 डकैती की योजना बनाना और अवैध शस़्त्र बरामद होना के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
यह है बदमाश 
जिन्हें गिरफ्तार किया हैं उनमें हसनी पुत्र असमत अली उम्र 21 साल निवासी भानपुर, आजम जाफरी पिता मुमताज अली उम्र 50 साल निवासी लीलाधर कॉलोनी, गुलाम अली पिता असमत अली उम्र 28 भानपुर, साहिल अब्बास पिता मुजाहिद हुसैन उम्र 19 साल निवासी अमन कॉलोनी, अली हैदर पिता सलीम अली उम्र 21 जुलवानिया कॉलानी बड़वानी हाल भानपुर, तनवीर खान पिता मुख्तार खान उम्र 23 साल अमन कॉलोनी, मुख्तार खान पिता मिर्जा युसूफ अली 55 साल निवासी अमन कॉलोनी और अबुत राव पिता आजम अली उम्र 24 साल निवासी भानपुर है।
यह है व्यवसाय
गिरफ्तार बदमाशों में हसनी और गुलाम सगे भाई है। आरोपी शहर में चश्मा और नग बेचने का काम करते है। हालांकि क्राइम ब्रांच के अफसरों का दावा है कि यह धंधा बदमाशों का दिखावटी है। बदमाश मौका मिलने पर दूसरे शहरों में लूटपाट करके यहां आते हैं। इसके लिए वे उस शहर के स्थानीय बदमाशों की मदद लेते हैं। इसी तरह दूसरे शहर के बदमाश  यहां आकर वारदात करते हैं तब उन्हें यह बदमाश पनाह देते हैं। वारदात में उन्हें माल के बदले में कमीशन देना पड़ता है।
डॉक्टर के घर घुसा चोर
टी टी नगर में गिरफ्तार आरोपी अहसान

इधर, टीटी नगर स्थित 45 बंगले में चोर ने धावा बोला। मकान डॉक्टर धनंजय कुमार वर्मा का है। उन्होंने चोर को देख लिया था। चोर घर से लैपटॉप और मोबाइल उठाकर भागने की कोशिश कर रहा था। उसका डॉक्टर धनंजय कुमार ने पीछा भी किया। बदमाश गेट से कूदकर भागने की कोशिश में गिर गया। गिरफ्तार बदमाश का नाम असलम उर्फ अहसान है। वह बैरसिया इलाके का रहने वाला है। असलम शातिर जेबकट है। तलाशी में एक ब्लैड भी मिली है। एक भाई मंडीदीप में रहता है।

यह भी पढ़ें:   MP Political Drama : राजभवन में भाजपा विधायकों की परेड, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया
वारंटी गिरफ्तार
एमपी नगर पुलिस ने दो स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी भीमराव खराटे पिता पंडित खराटै निवासी मलकापुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र है। भीमराव के खिलाफ फर्जी जमानत  लेने का मामला दर्ज है। इस मामले में वह 4 साल से फरार चल रहा था। इसी तरह मोहम्मद शोयब पिता मोहम्मद इशाक उम्र 30 साल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आरिफ नगर का रहने वाला है। वह मारपीट के मामले में 6 साल से फरार चल रहा था।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!