Bhopal Cyber Fraud News: परेशानी में पड़ोसी जानकार किस्त में रकम ट्रांसफर करते रहे
भोपाल। यदि आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो यह समाचार आपको जागरुक करने वाला है। दरअसल, इन दिनों परिचित, रिश्तेदार बनकर धोखा देने वाले गिरोह के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति जो फोन पर है उसका ऐतबार न करे। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cyber Fraud News) के मिसरोद थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस कॉल करने वाले अनजान शख्स को उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसका पता लगा रही है।
दो महीने बाद हुई एफआईआर
मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार शनिवार को पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी का मोबाइल नंबर के अलावा उसके पास कोई सुराग नहीं है। शिकायत अभिषेक कुमार सिंह (Abhishek Kumar Singh) पिता निरंजन पाल सिंह उम्र 41 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास 26 जनवरी को फोन आया था। यह फोन करने वाले व्यक्ति ने बनवारी लाल बनकर बातचीत की थी। बनवारी लाल उनके पड़ोसी है और उनके मैंसेजर से कॉल हुआ था। उसने 11 हजार रुपए की मदद मांगी थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए
ऐसे चला फर्जीवाड़े का पता
अभिषेक कुमार सिंह ने चार किस्त में उस नंबर जिसमें गुगल पे अकाउंट था उसमें रकम ट्रांसफर की। फिर उसके बाद उन्होंने बनवारी को कॉल करके तस्दीक करना चाहा। फिर पता चला कि उनके फेसबुक खाते को किसी व्यक्ति ने हैक कर लिया है। उसने बनवारी (Banwari Lal) के कई दोस्तों से ऐसा ही करके रकम ऐंठ चुका था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।