Bhopal Cyber Fraud: लाॅटरी के नाम पर युवती का खाता खाली

Share

Bhopal Cyber Fraud: विधि क्षेत्र से जुडी़ युवती सायबर फ्राॅड की बनी शिकार, साइबर क्राइम से जांच के बाद थाने पहुंचा मामला

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। फेसबुक, व्हाट्स एप, इंस्टाग्रम जैसे कई और सोशल मीडिया के जरिए यदि आपके पास मैसेज आ रहे हैं तो यह आपसे जुड़ा समाचार है। इनमें लाॅटरी खुलना, मुफ्त में मोबाइल रिचार्ज, केबीसी में चयन होना जैसे संदेश होते हैं। इनके जरिए शातिर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक युवती को लाॅटरी खुलने का झांसा दिया गया था। उसके पास व्हाट्स एप पर लिंक आई थी। जिसको क्लिक करते ही वह जालसाज के चंगुल में फंसती चली गई। मामला 2020 का है जिसमें अब थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

ऐसे पहुंचा थाने में मामला

रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 20 सितंबर की रात लगभग साढे़ आठ बजे धरा 420 जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत कविता अहिरवार पिता ऋषि अहिरवार उम्र 25 साल ने दर्ज कराई है। वह ग्राम सिकंदराबाद की रहने वाली है और विधि क्षेत्र से जुड़ी हुई है। घटना साल 2020 में उसके साथ हुई थी। कविता अहिरवार (Kavita Ahirwar) को उनके व्हाट्स एप पर 25 लाख रूपए की लाॅटरी खुलने का झूठा मैसज आया था। जिसे उसने गंभीरता से ले लिया। लिंक में दिए गए निर्देशों के अनुसार वह वैसा करती चली गई। जिसके बाद उसके खाते से तीन किस्त में 25 हजार 150 रूपए खाते से निकाल लिए। रकम खाते से निकले के बाद वह 25 लाख रूपए मिलने का इंतजार करती रही। उसे जब अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है तो सायबर क्राइम पहुंची। जहां जांच पूरी करने के बाद केस डायरी रातीबड़ थाने को भेजी गई। इस मामले की जांच एसआई विजय सिंह (SI Vijay Singh) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बाइक के मुकाबले पत्नी लगी फीकी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!