Bhopal Cyber Crime : पश्चिम बंगाल से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के उपकरण पहुंचाने के लिए ऑनलाइन किया था कंपनी ने भुगतान
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal Cyber Crime) सायबर क्राइम से जुड़ी है। अभी तक आपने ओटीपी, एनी डेस्क एप, फेसबुक या लिंक भेजकर सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Fraud) के मामले पढ़े होंगे। लेकिन, यह मामला बेहद चौका देने वाला है। शातिर जालसाज ने गुगल में बकायदा फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी बनाकर यह धोखाधड़ी (Bhopal Cheating Case) की है। इसकी जांच सायबर क्राइम पिछले दो साल से कर रहा था। इस मामले में एफआईआर कंपनी के एचआर हेड ने दर्ज कराई है।
रायपुर पहुंचाना था माल
उत्तर प्रदेश के खाते में हुआ भुगतान
कमल किशोर विश्वकर्मा ने बताया कि कंपनी का दफ्तर बावड़िया कला में विष्णु हाईटेक सिटी में हैं। आरोपी विक्रम दत्ता ने अपनी कंपनी से रिलेटेड दस्तावेज भी दिए थे। उसने कुल भाड़ा की आधी रकम पहले मांगी थी। यह रकम पीड़ित कंपनी की तरफ से ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद उसने कोई फोन ही नहीं उठाया। आरोपी का खाता जहां रकम ट्रांसफर हुई वह ज्ञानेश मिश्रा के नाम पर था। इस संबंध में शिकायत सायबर क्राइम में की गई थी। कंपनी वॉटर ट्रीटमेंट का प्लांट लगाती है। इसी प्लांट का माल पश्चिम बंगाल से रायपुर पहुंचाया जाना था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।