Bhopal Cyber Fraud: स्टेशनरी कारोबारी समेत दो व्यक्तियों को झांसा देकर खाते से निकाले 67 हजार रुपए
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) की ताजा न्यूज सायबर फ्रॉड से जुड़ी है। यह घटनाएं गोविंदपुरा और बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। इसमें एक मामले का पीड़ित स्टेशनरी कारोबारी है। वहीं दूसरा पीड़ित ट्रैवल्स कारोबारी (Travel Business Cyber Fraud) बताया जा रहा है। दोनों मामलों में फोन करने वाले व्यक्तियों ने अपना परिचय बजाज फायनेंस कंपनी के कर्मचारी के रुप में दिया था। दोनों प्रकरणों की शिकायत पहले सायबर क्राइम में हुई थी।
पीड़ित के विस्तृत बयान लेने की नहीं मिली फुर्सत
गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर की अपरान्ह साढ़े चार बजे 980/21 धारा 420 (जालसाजी) का मामला दर्ज किया गया है। घटना की शिकायत गौतम नगर निवासी निमेश शर्मा पिता मोतीलाल शर्मा उम्र 49 साल ने दर्ज कराई है। उनकी गौतम नगर में ही स्टेशनरी की दुकान है। उनके पास बजाज फायनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति ने फोन किया था। आरोपी ने लोन दिलाने का झांसा (Cyber Crime News) देकर निमेश शर्मा (Nimesh Sharma) के खाते से 51,600 रुपए निकाल (MP Cyber Fraud News) लिए। यह वारदात 01 नवंबर की दोपहर को हुई थी। इसके बाद वे एमपी नगर स्थित बजाज फायनेंस के दफ्तर गए थे। जिसके बाद उन्हें ठगी होने का अहसास हुआ। इसी तरह बागसेवनिया थाना पुलिस ने 16 दिसंबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे 924/21 धारा 420 का मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी शिकायत नई बस्ती निवासी राजू धुर्वे पिता मनोधर धुर्वे उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। उसका ट्रैवल्स का कारोबार है। राजू धुर्वे (Raju Dhurve) के पास भी बजाज फायनेंस का कर्मचारी बताकर किस्त जमा करने के लिए फोन किया था। उनके खाते से 15,994 रुपए आरोपियों ने निकाल लिए। मामले की जांच एएसआई कुंवर सिंह (ASI Kuwar Singh) के पास है जिन्होंने अभी तक फरियादी से संपर्क नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।