Bhopal Cyber Fraud: कंपनी के फायदे के लिए कर्मचारी ने अपना खाता लुटवाया

Share

Bhopal Cyber Fraud: लिफ्ट मैंटनेंस करने वाली कंपनी ने कोरियर के जरिए बुलाया था पार्टस, कर्मचारी बनकर खाते से निकाल लिए एक लाख रुपए की रकम

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। यदि आप कंपनी हित के लिए सोच रहे हैं तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन, जरा सी चूक आपको कंपनी के फायदे के लिए महंगी पड़ सकती है। यह रोचक मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) के कोलार थाना क्षेत्र का है। इस मामले की शुरुआती जांच पहले सायबर क्राइम (Bhopal Cyber Crime News) में हुई थी। जहां से जीरो पर केस दर्ज होकर डायरी भेजी गई थी। पीड़ित लिफ्ट का रखरखाव करने वाली एक कंपनी का कर्मचारी है। कंपनी ने पार्ट्स बुलाए थे जिसके लिए कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने कॉल किया था।

दो बार आया था कॉल

कोलार थाना पुलिस के अनुसार 08 दिसंबर की दोपहर लगभग डेढ़ बजे 1666/21 धारा 420 (जालसाजी) का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत दामखेड़ा निवासी मुकेश सेन (Mukesh Sen) ने दर्ज कराई है। वे ओटिस एलिवेटर कंपनी में काम करता है। वह कंपनी के बैंक आफिस का कर्मचारी है। उन्होंने द क्राइम इंफो (thecrimeinfo.com) को बताया कि कंपनी ने जबलपुर में एक लिफ्ट के लिए पार्टस बुलाए थे। जिसका नंबर महावीर कोरियर से मिला था। यह पार्ट्स काफी दिनों तक नहीं आया तो उसका नंबर निकालकर संपर्क किया गया। फोन करने वाले व्यक्ति ने बोला कि उन्हें तीन रुपए का भुगतान करना होगा। उन्होंने भुगतान न करने का फोन काट दिया। कुछ देर बाद आरोपी का दोबारा फोन आया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

डेबिट कार्ड से निकाली रकम

फोन करने वाले आरोपी ने तीन रुपए भुगतान के लिए फिर बोला। इसके लिए उसने एक लिंक भेजी थी। जिसको क्लिक करते ही केनरा बैंक और एसबीआई बैंक खातों से आरोपियों ने एक लाख, 02 हजार रुपए निकाल लिए। वे पहले भदभदा स्थित सायबर क्राइम गए। वहां से उन्हें भोपाल सायबर क्राइम भेजा गया। इसी तरह ऐशबाग थाना पुलिस ने भी 08 दिसंबर की शाम लगभग सात बजे 767/21 धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले की शिकायत चंद्रकुमार जैन (Chandra Kumar Jain) ने दर्ज कराई है। उनसे ओटीपी पूछकर डेबिट खाते से 25 हजार रुपए निकाले गए हैं।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Police Commissioner System
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!