Bhopal Cyber Fraud: भारतीय स्टेट बैंक के डेबिट कार्ड से रकम निकाली, फिर जालसाज ने कार्ड ब्लॉक किया
भोपाल। आदिम जाति कल्याण विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर की बेटी के साथ सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Fraud) हुआ है। जालसाज ने भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी बनकर उससे बातचीत की थी। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। युवती के फोन काटने के तुरंत बाद ही उसके खाते से रकम कट गई। जिसके बाद जालसाज ने उसका डेबिट कार्ड भी ब्लाक कर दिया। सायबर काइम पुलिस ने शून्य पर मुकदमा दर्ज किया है। उसके बाद केस डायरी कटरा हिल्स थाना भेजी गई थी।
मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है बेटी
कटारा हिल्स थाना पुलिस ने मंगलवार शाम लभगभ साढ़े पांच बजे 336/21 धारा 420 (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत कटारा हिल्स निवासी नीतिराज सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 61 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया वह ट्रायबल डिपाटमेंट में ज्वाइंट डायरेक्टर है। उनकी बेटी निकेता सिंह (Niketa Singh) रीवा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसके पास 23 नवंबर की सुबह लगभग पांच बजे एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी बताया। वह निकेता से बैंक की जानकारी मांगने लगा। बेटी नींद में थी इस कारण उसने फोन काट दिया। फोन काटते ही उसके पास मैसेज आया कि खाते से 11,401/ रूपए कट गए है। जब तक वह कुछ समझती उसे एक और मैसेज आया कि उसका कार्ड से संदिग्ध गतिविधियां हुई है। इस कारण उसका कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है। घटना (MP Cyber Fraud) की जानकारी उसने परिजनों से साझा की थी। बैंक फोन किया तो उन्होंने बताया कि एक और डेबिड कार्ड उसके नाम पर जारी है। पीड़िता ने उस कार्ड को भी बंद करा दिया। बैंक वालों ने उन्हें सायबर में शिकायत करने की सलाह दी थी। स्टेट बैंक की शाखा बागसेवनिया इलाके में है। इस कारण उनके पिता ने इस मामले की शिकायत सायबर क्राइम में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।