Bhopal Cyber Fraud: अब सोच रहे हैं, काश बैंक ही चले जाता

Share

Bhopal Cyber Fraud: एमपी स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड के रिटायर्ड एडिशनल सेकेट्री के साथ सायबर फ्रॉड

Bhopal Cyber Fraud
चूना भट्टी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। आलस जीवन में कई बार आपको सबक दे जाता है। यह बात एमपी स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड के रिटायर्ड एडिशनल सेकेट्री को अब समझ आई। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। जिसकी शिकायत उन्होंने पहले सायबर क्राइम में दर्ज कराई थी। जिसके बाद जांच उपरांत केस डायरी थाने को भेजी थी।

एसबीआई का अफसर बनकर बातचीत

चूना भट्टी थाना पुलिस के अनुसार 19 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे 432/21 धारा 420 (जालसाजी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत सागर गार्डन निवासी 72 वर्षीय महेश चंद्र गुप्ता (Mahesh Chandra Gupta) ने दर्ज कराई है। वे एमपीएसईबी से रिटायर्ड एडिशनल सेकेट्री हैं। उनके पास पिछले महीने फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा था कि उनका खाता होल्ड पर चला जाएगा। उसको शुरु करने के लिए मोबाइल पर भेजी गई लिंक पर क्लिक करिए। ऐसा करने के बाद जालसाज ने उनसे ओटीपी पूछा। फिर खाते से 17420 रुपए निकल गए। हालांकि महेश चंद्र गुप्ता जहां रहते हैं वहां से वॉकिंग डिस्टेंस पर ही उनका बैंक भी है। लेकिन, वे आलस के कारण बैंक न जाकर आरोपियों की बात में आ गए। उन्हें बैंक पहुंचने पर उनके साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   कांग्रेस नेताओं ने गंगा जल से किया महाकाल मंदिर का शुद्धिकरण
Don`t copy text!