Bhopal Cyber Crime: बीमा एजेंट के कमीशन का मिल जाएगा फायदा बोलकर दिया लालच
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Crime) से जुडी है। शहर केे आठ थानों में इस संबंध में 11 मुकदमे दर्ज किए हैं। इसमें एक मामला अरेरा हिल्स थाने में दर्ज (Bhopal Fraud Case) हुआ है। यहां एक व्यक्ति को एलआईसी में किस्त जमा कराने के नाम पर उससे रकम ऐंठ (Bhopal Cheating Case) ली थी।
दो किस्त में रकम निकाली
अरेरा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार फरवरी, 2021 में सायबर फ्रॉड हुआ था। जिसके संबंध में सायबर क्राइम से जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद 29 जुलाई की दोपहर लगभग दो बजे धारा 420 (जालसाजी) का केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में शिकायत भीम नगर निवासी उमेश गिरी (Umesh Giri) ने दर्ज कराई थी। उसने दो मोबाइल नंबर भी दिए थे। जिसमें उसकी बातचीत अंकित जैन नाम के व्यक्ति से हुई थी। आरोपियों ने उसके खाते से 31799 रुपए ट्रांसफर कराए थे। एएसआई गोकुल प्रसाद ने बताया कि पीड़ित को एलआईसी में किस्त जमा करनी थी। उसको झांसा दिया था कि यदि वह आन लाइन पैसा जमा करेगा तो एजेंट का पैसा बच जाएगा। यह बोलकर उससे दो किस्त में रकम जमा कराई गई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।