Bhopal Cyber Fraud: बैंक कर्मचारी बनकर 19 हजार निकाले

Share

Bhopal Cyber Fraud: इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) की ताजा न्यूज ऐशबाग इलाके से मिल रही है। यहां थाने में सायबर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज किया गया है। जो व्यक्ति इसका शिकार हुआ उसके पास बैंक कर्मचारी (Fake Bank Employee) बताकर कॉल किया गया था। उसने क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी। वह देते साथ 19 हजार से अधिक की रकम खाते से निकल गई।

जीरो पर दर्ज किया गया मामला

ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार 02 दिसंबर की रात लगभग नौ बजे 751/21 धारा 420 (जालसाजी) का मामला दर्ज किया गया है। घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है। इस मामले की शिकायत हाफिज आजम नईम पिता मोहम्मद नईम ने दर्ज कराई है। बाग फरहत अफजा शेड निवासी हाफिज आजम नईम (Hafiz Azam Naim) गोविंदपुरा स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया की ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। उन्हें जिसने कॉल किया वह बैंक कर्मचारी बनकर बातचीत कर रहा था। उसके पास बैंक से संबंधित जानकारी थी। उसने क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगने के बाद एक लिंक भेजी। उसको क्लिक करते ही खाते से 19,190 रुपए निकल गए।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दीवार फांदकर घर में घुसा
Don`t copy text!