Bhopal Cyber Fraud: फर्जी ट्रांसपोर्टर ने सोलर सामान बेचने वाले कारोबारी को ठगा

Share

Bhopal Cyber Fraud: महाराष्ट्र से ग्वालियर माल पहुंचाने के नाम पर ले लिया माल भाड़ा

Bhopal Cyber Fraud
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Fraud) से जड़ी है। शातिर जालसाज ने सोलर सामान बेचने वाले एक कारोबारी को ठग लिया। उन्हें मालपहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्टर की जरुरत थी। इंटरनेट पर सर्च करने पर वह जालसाज के संपर्क में आ गए। जिसने झांसा देकर उनसे रकम ऐंठ ली। भोपाल में दर्ज इस तरह का यह दूसरा मामला है।

दो किस्त में रकम जमा कराई

अयोध्या नगर थाना पुलिस के अनुसार 10 अगस्त की रात लगभग आठ बजे पुलिस ने धारा 420 (जालसाजी) का केस दर्ज किया है। यह घटना जे—सेक्टर अयोध्या नगर इलाके की है। घटना जुलाई, 2021 की बताई जा रही है। जिसकी शिकायत पंकज दुबे पिता प्रमोद दुबे उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। उसकी अमित तिवारी नाम के एक व्यक्ति से बातचीत हुई थी। सोलर का सामान ट्रांसपोर्ट से भेजने के नाम पर बातचीत हुई थी। लेकिन, वह शातिर जालसाज निकला और खाते से 30 हजार से अधिक की रकम निकाल ली थी। पंकज दुबे (Pankaj Dubey) सोलर पैनल का काम करते हैं। माल महाराष्ट्र के सांगली से ग्वालियर भेजना था। आरोपी ने दो किस्त में यह रकम जमा कराई थी। इसके बावजूद वह इंश्योरेंस कराने के नाम पर पैसा मांग रहे थे। शक होने पर उन्होंने थाने में शिकायत की।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: ओडिशा से जालसाज के दो साथी गिरफ्तार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!