Bhopal Cyber Crime: वृद्ध को कॉल करके मोबाइल की केवायसी करने बोला था
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज गांधी नगर इलाके से मिल रही है। यहां एक वयोवृद्ध के साथ सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Crine) किया गया है। शातिर जालसाज ने फोन की केवायसी कराने के नाम पर कॉल किया था। इसी दौरान ओटीपी पूछकर बैंक से 74 हजार रुपए निकाल लिए।
सायबर क्राइम में हुई थी शिकायत
पुलिस के मुताबिक आरिफुर्रहमान खान (78) एयरपोर्ट रोड स्थित आदित्य एवेन्यू में रहते हैं। उनके पास बीएसएनएल कंपनी की मोबाइल सिम है। उनके मोबाइल पर 13 जुलाई को एक मैसेज आया था। वह मैसेज देख रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। फोन करने वाले ने बताया कि आपके मोबाइल सिम की KYC Update नहीं है, ऐसे में यह सिम बंद हो जाएगी। उन्होंने केवाईसी अपडेट (KYC Fraud News) करने की प्रक्रिया पूछी तो जालसाज ने उनसे मोबाइल और बैंक एकाउंट से जुड़ी कई प्रकार की जानकारियां ले ली। इसके बाद उसने मोबाइल पर आया आटोपी भी पूछ लिया। ओटीपी बताने के कुछ देर बाद ही खान के बैंक एकाउंट से तीन बार में 74 हजार रुपये कट गए।
यह भी पढ़ें: हुस्न का पहले जलवा, फिर आपको जंजाल में कैसे फांस देेती है सोशल मीडिया की यह गैंगस्टर
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।