MP Cyber Crime: Fake Call Center का भंड़ाफोड़, बैंक अफसरों की भी थी मिलीभगत

Share

प्रदेश में तीन अन्य कॉल सेंटरों का भी हुआ खुलासा, मध्यप्रदेश समेत 7 राज्यों में की धोखाधड़ी, गिरोह का मास्टरमाइंड दबोचा गया

Madhya Pradesh Cyber Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Cyber Crime) की भोपाल सायबर सेल (Bhopal Cyber Crime) ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़ (Fake Call Center Bust) किया है। यह कॉल सेंटर भोपाल—इंदौर (Indore Fake Call Center) में चल रहे थे। इनमें कई लड़कियों की भर्ती करके उन्हें फर्जीवाड़े की ट्रेनिंग भी दी गई थी। यह गिरोह शॉपिंग बाजार की अलग—अलग कंपनियों के नाम से डीलरशिप (Fake Dealership) देने का कारोबार चला रहा था। पैसा जमा कराने के बाद यह गिरोह पुराना नंबर बंद करके दूसरे नंबर से कारोबार करने लग जाता था। इस गिरोह का एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। लेकिन, उसके दो साथी अभी फरार हैं।

सायबर सेल के अनुसार फर्जी वेबसाइट बिग शॉपिंग स्टोर्स (Bigshopingstores) के संचालक अभिषेक राय (Abhishek Rai) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का एमपी नगर स्थित डीबी मॉल के सामने कॉल सेंटर था। उसके स्टाफ में जय सिंह चंदेल (Jai Singh Chandel) भी काम करता था। उसने लड़कियों की भी भर्ती की थी। इन लड़कियों को बकायदा ट्रेनिंग दी जाती थी। कंपनी ने ओएलएक्स (OLX), फेसबुक और क्विकर (Quicker)  जैसे सोशल मीडिया में फ्रेंचायजी के लिए विज्ञापन भी दिए थे। जब लोग संपर्क करते थे तो लड़कियां फ्रेचायजी के लिए 10 हजार रुपए से लाखों रुपए की मोटी फीस, रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूल लेते थे। यह रकम कई खातों में जमा कराए जाते थे। पैसा मिलने के बाद नंबर बंद हो जाता था। ऐसा ही काम इंदौर में भी चल रहा था। इंदौर में कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपी शुभम माहेश्वरी (Shubham Maheshwari) और विशाल साहा (Vishal Saha) फरार चल रहे हैं। आरोपी अलग—अलग शॉपिंग कंपनियों के नाम बनाकर यह फर्जीवाड़ा कर रहे थे।
मुख्य आरोपी अभिषेक राय है। वह मूलत: जबलपुर (Jabalpur) का रहने वाला है। भोपाल (Bhopal News) में वह शाहपुरा स्थित आकृति ईको सिटी के नजदीक शिवांगन कॉलोनी में रहता है। अभिषेक ने कम्प्यूटर बीएससी किया है। अभिषेक से हुई पूछताछ के बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक, एसबीआई (SBI) और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के करंट खातों की जानकारी मिली हैं। सायबर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खाते खोलने के फर्जी दस्तावेज लगाए। जिसका बैंक ने भौतिक सत्यापन नहीं किया। इसलिए शक है कि इस फर्जीवाड़े में बैंक कर्मचारी भी शामिल है। इसके अलावा सिम इश्यू कराने में भी ऐसी ही लापरवाही बरती गई। पड़ताल के बाद अन्य आरोपियों पर यह कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क किनारे क्षतिग्रस्त वाहन के साथ मिली लाश 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!