Sand Mafia Terror : बीएसएफ जवान के बेटे की हत्या करके सरेंडर करने अदालत पहुंचा आरोपी

Share

Sand Mafia Terrorएमपी में रेत माफियाओं के बीच छिड़ी जंग की एक ओर भयावह तस्वीर सामने आई, हमलावरों में नाबालिग समेत तीन आरोपी शामिल

छतरपुर। मध्यप्रदेश एक बार फिर रेत कारोबारियों (Sand Mafia Terror) के बीच चल रही प्रतियोगिता के चलते शर्मसार हो गया। रेत कारोबार के चलते ही हुई रंजिश के कारण सोमवार दोपहर एक बीएसएफ जवान के बेटे को दिनदहाड़े घर में घुसकर तीन गोलियां मार दी गई।

जानकारी के अनुसार यह दिल दहला देने वाली घटना छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में बजरंग नगर कॉलोनी में राकेश अग्रिहोत्री का परिवार रहता है। राकेश बीएसएफ के रिटायर जवान हैं। उनके बेटे दीपक को तीन युवकों ने घर में घुसकर गोलियां मार दी। परिजन उसे नाजुक हालत में अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव भी है। बताया जाता है कि दीपक हिन्दू संगठन का कार्यकर्ता भी था। उसका रेत माफिया के (Sand Mafia Terror) दूसरे गुट से विवाद था।

Sand Mafia Terrorयह भी पढ़ें : तस्करों की वह तकनीक जिसकी मदद से करोंड़ों रुपए का माल खपा देते थे और पुलिस को भनक तक नहीं लगती थी

बहाने से घर में घुसे
पुलिस को जानकारी हाथ लगी है कि आरोपियों में एक नाबालिग है। तीनों आरोपी दीपक के पास रेत खरीदने के बहाने घर में घुसे थे। आरोपियों के नाम अक्षय सोनी उसका रिश्तेदार धर्मेंद्र सोनी और एक नाबालिग हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। छतरपुर में रेत को लेकर यह मामला पहला नहीं हैं। इससे पहले भी दोनों गुट (Sand Mafia Terror) आमने-सामने आ चुके हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Indore Crime : हथियारों की खरीद—फरोख्त करने वाले इंटर स्टेट गैंग का भंड़ाफोड़

हत्या करके अदालत पहुंचा
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रेत को लेकर विवाद होता रहता था। इस कारण दोनों पक्षों की तरफ से कई बार मामले दर्ज कराए गए हैं। इधर, जानकारी मिली है कि वारदात में शामिल (Sand Mafia Terror) आरोपी अक्षय करने के बाद अदालत में सरेंडर (Surrender) करने चला गया। पुलिस उसको पूछताछ के लिए कल रिमांड पर लेगी।

Don`t copy text!