Bhopal News: सीआरपीएफ में तैनात कांस्टेबल पिता नोबल अस्पताल लेकर पहुंचे थे, इलाज के दौरान दम तोड़ा, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। वैष्णवी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। मौत की वजह जहर गटकना सामने आया है। लेकिन, वह किन कारणों से कंज्यूम किया गया यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने बताया हो गई थी गलती
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में जानकारी नोबल अस्पताल (Nobel Hospital) से डॉक्टर राहुल देव ने दी थी। अस्पताल ने बताया कि शगुन उपाध्याय (Shagun Upadhyay) पिता रंजन उपाध्याय उम्र 21 साल को इलाज के लिए 09 नवंबर की सुबह लगभग 11 बजे लाया गया था। शगुन उपाध्याय ने चूहा मार दवा पी ली थी। वह वैष्णवी कॉलेज (Vaishnavi College) से बीए कर रही थी। पिता रंजन उपाध्याय (Ranjan Upadhyay) बंगरसिया स्थित सीआरपीएफ (CRPF) कैंप में कांस्टेबल हैं। इलाज के दौरान दोपहर एक बजे छात्रा की मौत हो गई थी। मिसरोद पुलिस मर्ग 75/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रह है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसने ग्लूकोज समझकर चूहा मार दवा का सेवन कर लिया था। यह बात उसने उल्टियां होने पर परिजनों को बताई थी। पुलिस ने शव भोपाल एम्स (Bhopal AIIMS) में पीएम के लिए भेज दिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।