Bhopal News: तीन दिन से चाकू—तलवार लेकर लगातार आतंक मचा रहे बदमाशों के खिलाफ झपटमारी और डकैती की योजना बनाने का प्रकरण दर्ज

भोपाल। बदमाशों को पुलिस ने डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। टीटी नगर में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को पुलिस ने डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। इसमें से चार आरोपी लगातार तीन दिनों से वारदातें कर रहे थे। यह आरोपी एक युवक को चाकू मारकर जानलेवा हमला भी कर चुके थे। फिर इन्हीं आरोपियों में शामिल दो बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल झपट लिया था।
आरोपियों पर दर्ज है कई मामले
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार अभिनय सिंह (Abhinay Singh) पिता शमशेर सिंह उम्र 21 साल तुलसी नगर (Tulsi Nagar) में रहते हैं। वह प्रायवेट काम करते हैं। अभिनय सिंह 29 मार्च की रात आठ बजे मोबाइल पर बातचीत करते हुए पैदल जा रहे थे। तभी तुलसी टॉवर (Tulsi Tower) के सामने पहुंचने पर बाइक (Bike) सवार दो लड़के उससे मोबाइल (Mobile) छुड़ा ले गए। बाइक का नंबर एमपी—04—वायसी—0617 सामने आ गया था। इस वारदात को अंजाम देने वाला आनंद चौहान (Anand Chauhan) और उमेश चौहान (Umesh Chauhan) थे। पुलिस ने इस मामले में वारदात होने के अगले दिन रात सवा नौ बजे झपटमारी का प्रकरण दर्ज 258/25 किया। इससे पहले आनंद चौहान और उमेश चौहान का नाम पंचशील नगर निवासी कपिल यादव (Kapil Yadav) पर हुए जानलेवा हमले में भी सामने आया था। हमले में पुलिस उमेश चौहान, आनंद चौहान के अलावा आदित्य चौहान (Aditya Chauhan) और मोनू सावंत (Monu Sawant) भी थे। उमेश चौहान के खिलाफ थाने में 7 प्रकरण पहले से दर्ज है। इसी तरह आनंद चौहान के खिलाफ दो प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि इन दोनों वारदातों के बाद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही थी। तभी खबर मिली कि आरोपी प्लेटिनम प्लॉजा (Platinum Plaza) के पास डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। जिस पर घेराबंदी करके दबोचा गया। पुलिस को उमेश चौहान, आदित्य चौहान, मोनू चौहान, संतोष लोधे (Santosh Lodhe) , सावन ठाकुर (Sawan Thakur) , सन्नी चौहान (Sunny Chauhan) के अलावा आनंद चौहान (Anand Chauhan) मिल गए। आरोपियों के कब्जे से तलवार, रॉड और लूट में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की गई। टीटी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 259/25 दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार सात आरोपियों के खिलाफ थाने में पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।