Bhopal Reward News: आधा दर्जन से अधिक चार साल पुराने मामलों की अफसर नहीं ले रहे थे सुध, रिपोर्ट बनाकर डीजीपी को भेजी
भोपाल। थानों में अपराध तो दर्ज हो जाते हैं लेकिन उसकी दोबारा कोई सुध नहीं लेता। नतीजतन, एक फाइल पर दूसरी फाइल होते—होते बड़ा ढ़ेर जमा हो गया। इन हालातों को देखते हुए भोपाल साउथ एसपी साई कृष्णा थोटा (SP South Bhopal Sain Krishna Thota) ने रिपोर्ट तलब कर ली। रिपोर्ट के आधार पर लंबे अरसे से फरार चल रहे अपराधियों पर इनाम (Bhopal Reward News) का ऐलान किया गया। वहीं कई अन्य मामलों में पहले से घोषित इनाम (Bhopal Criminal Reward News) को बढ़ाया भी गया।
हत्या के मामले में आरोपी फरार
जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन इलाके में जून, 2020 में जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में भतीजा राशिद कुरैशी और चाचा शाहिद कुरैशी जख्मी हुए थे। हमले में जख्मी सईद उर्फ शाहिद मौलाना की मौत (Bhopal Shahid Moulana Murder Case) हो गई थी। पुलिस ने बबलू उर्फ रफीक, नफीस एवं अहमद को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस हमले के आरोपी पप्पू पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 35 साल निवासी सेठी नगर, एजाज पुत्र अहमद हसन उम्र 32 सेठी नगर और निक्की उर्फ नईम पिता अब्दुल रहमान अशोका गार्डन फरार है।आरोपियों की गिरफ्तारी पर चार हजार रुपए का इनाम रखा गया है।
काउंटर मुकदमा हुआ था दर्ज
अशोका गार्डन थाने में दर्ज काउंटर मुकदमे के पांच आरोपी सेठी नगर (Bhopal Sethi Nagar Murder Case) निवासी राशिद कुरैशी पिता शफीक खन्ना उम्र 42, छोटू उर्फ वहीद पिता अब्दुल हकीम उम्र 36 साल, सईद पिता अब्दुल हकीम 36 साल, सईद पिता अब्दुल हकीम उम्र 40 साल, हफीज पिता अब्दुल हकीम उम्र 40 और शाहिद फरार है। सभी आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। इस हमले में शफीक खन्ना को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हमले में रफीक उर्फ बबलू, अमजद और नफीस जख्मी हुए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 4000 रुपए का इनाम घोषित है।
यह भी पढ़ें : शहर की एक चर्चित शादी जिसमें दुल्हन में मंडप पर नहीं बैठी फिर भी वह शादीशुदा
गोली चलाने वाले आरोपी
बजरिया थाना क्षेत्र में 9 जून को गोलीबारी की घटना हुई थी। इसकी रिपोर्ट शोयब उर्फ अन्ना ने दर्ज कराई थी। आरोपी उस्मान, फाजीकाला, तौफिक शूटर, शकील, वशी उर्फ काला, इरफान और सलमान ने गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था। इस मामले के आरोपी सलमान, शकील, तौफीक शूटर, वसी, उस्मान और इरफान को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि रायसेन निवासी अनीस उस्ताद, बैरसिया निवासी शोयब कुरैशी, कानपुर निवासी आरिफ और छतरपुर निवासी अनिल त्रिपाठी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
जमीन बेचने वाले फरार
अशोका गार्डन थाना पुलिस ने 24 जुलाई, 2019 को जालसाजी (Bhopal Manjeet Kour Case) का मुकदमा दर्ज किया था। यह मुकदमा मंजीत कौर पति स्वर्गीय नरेन्द्र सिंह कौर 54 साल ने दर्ज कराया था। मंजीत का सुभाष कॉलोनी का प्लॉट किशनचंद नंदवानी ने फर्जी तरीके से बेच दिया था। इस काम के लिए किशनचंद टीकमदास बना था। प्लॉट जाय जोसफ और मरियम जोसफ को बेचा था। आरोपी किशनचंद्र नंदवानी की मौत हो चुकी है। जबकि मनोहर नंदवानी (Manohar Nandwani) गिरफ्तार हो चुका है। इस मामले का आरोपी कन्हैया लाल विश्वकर्मा पिता धन्नू विश्वकर्मा निवासी शहंशाह गार्डन फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी पर चार हजार रुपए का इनाम रखा गया है।
यह भी पढ़ें: मन्नत पूरी करने की चाहत में महिला ने अपना यह वाला कीमती सामान दे दिया
अड़ीबाज हुआ फरार
पिपलानी थाने में 14 जुलाई को दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमे के आरोपी औंकार राठौर पिता भागीरथ राठौर मूलत: सागर निवासी नरेन्द्र राठौर पिता भागीरथ, राजाबाबू पिता भागीरथ राठौर और राजेन्द्र राठौर पिता भागीरथ राठौर पर पांच हजार रुपए का इनाम (Bhopal Attempt To Murder Case Reward) घोषित किया गया है। आरोपियों ने मनोज राठौर पर जानलेवा हमला किया था। इसी तरह टीटी नगर पुलिस थाने में दर्ज अड़ीबाजी के मामले में फरार रोहित सेन उर्फ लाला (Rohit Sen@Lala) पिता शिव सेन हलवाई उर्फ बबलू सेन उम्र 24 साल निवासी सुनहरी बाग पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ है।
जालसाज पर इनाम घोषित
अयोध्या नगर थाने में ही दर्ज एक अन्य नकबजनी के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी अकील खां निवासी कोटरा सुल्तानाबाद पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी ने अयोध्या नगर निवासी रंजन कुमार विश्वकर्मा के घर चोरी की वारदात की थी। इस मामले के तीन आरोपी अकरम खां, अजय गौड उर्फ बबलू और सलमान खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी तरह एक अन्य मामले के आरोपी नारियलखेड़ा निवासी रमेश रिछारिया और संदीप रिछारिया पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। दोनों आरोपियों ने स्वप्निल कुमार को नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख रुपए ठग लिए थे।
चोरों पर इनाम
अयोध्या नगर थाने में दर्ज डॉक्टर रानू जैन (Dr Ranu Jain) पति राकेश जैन के यहां हुई चोरी के मामले में फरार आरोपी गांधी नगर निवासी अनिल पारदी और सतीश पारदी पर 8 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। फरियादी घटना के वक्त अहमदाबाद गए हए थे। इस मामले में तख्त सिंह पारदी, गुड्डू उर्फ वसीम गिरफ्तार है। इसी तरह एक अन्य चोरी का मुकदमा जिसकी एफआईआर हरिशंकर चौधरी ने दर्ज कराई थी। इसमें रमेश भील को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि दूसरे आरोपी गोविंद आठ हजार रुपए पर इनाम (Bhopal Wanted Criminal) घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें : भोपाल का यह चर्चित चेहरा जिसको देखने के बाद अब कोई भी नहीं कहता उसको कैसे हो प्यारे
पशु आहार के घोटालेबाजों पर इनाम
बागसेवनिया थाने में जून, 2020 में जालसाजी और गबन का मुकदमा (Bhopal Catle Feed Scam) दर्ज हुआ था। इसकी शिकायत दिलीप ट्रेडर्स (MS Dilip Traders) ने की थी। जांच में नेशनल कैटल फीड (National Catle Feed) अल्कापुरी के डायरेक्टर पीके दीक्षित उर्फ प्रेम कुमार दीक्षित (Prem Kumar Dixit), मैनेजर सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, केशव मेहर, प्रीति पांडे, सुरेन्द्र चंदेल और तारा पंडित उर्फ टी पंडित को आरोपी बनाया गया था। पुलिस पीके दीक्षित, केशव मेहर, तारा पंडित उर्फ टी पंडित को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले के आरोपी जबलपुर सिविल लाइन निवासी प्रति पांडे पिता राजेन्द्र कुमार, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद निवासी सुरेन्द्र नाथ मिश्रा पिता उदित नारायण और इंदौर निवासी सुरेन्द्र चंदेल फरार है। तीनों आरोपियों पर 6 हजार रुपए का इनाम है।
नकली नाम पर इनाम
कोलार पुलिस ने प्रांशु मालवीय (Pranshu Malviya) की शिकायत पर गबन और जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी मालवीय नगर शारदा अपार्टमेंट भोपाल निवासी किशन बिसारिया (Kishan Bisariya) पिता जेके बिसारिया उम्र 50 साल फरार है। आरोपी ने 50 लाख रुपए लेकर डुप्लेक्स मकान बेचने की धोखाधड़ी (Bhopal Builder Cheating Case) की थी। इसी तरह अपहरण के मामले में फरार अज्ञात आरोपी पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। इसी तरह बागसेवनिया पुलिस ने नकली राजा जाटव (Raja Jatav) नाम के व्यक्ति पर 8 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इस मामले में आरोपी गोलू उर्फ चंद्रेप्रकाश को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह मुकदमा 2016 में दर्ज किया गया था।
रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखा
बजरिया थाना पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के मामले में खुलासा (Bhopal Fake Railway Recruitment Case) किया था। इस मामले का मुख्य आरोपी पुलिस विभाग का बर्खास्त कर्मचारी था। शिकायत जनवरी, 2020 में गोपाल सिंह ठाकुर (Gopal Singh Thakur) ने दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस सुधीर कुमार दोहरे (Sudhir Kumar Dohre) और राजेश कुमार दोहरे (Rajesh Kumar Dohre) को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए ले रहे थे। इसी प्रकरण से जुड़े आरोपी नागपुर महाराष्ट्र निवासी माणिक मेघराज मोट (Manik Meghraj Mot), द्वारिका नगर भोपाल निवासी दिलीप टीसी (Dilip TC) और कोच फैक्ट्री भोपाल निवासी रविन्द्र शंकर ऐबले (Ravindra Shankar Ebele) फरार है। तीनों आरोपियों पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
कांग्रेस के मंत्रियों के बांट दिए थे पोस्टर
अशोका गार्डन थाना पुलिस ने अक्टूबर, 2019 को जालसाजी (Ashoka Garden Cheating Case) का मुकदमा दर्ज किया था। यह मुकदमा पीएचई मंत्री रहे तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silawat) के पीए ने दर्ज कराया था। आरोपी ललित सिंह (Lalit Singh) और गब्बर थावरे बनाए गए थे। ललित सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि गब्बर थावरे (Gabbar Thavare) फरार है। आरोपी अखबारों में फर्जी विज्ञापन देकर बेरोजगारों को सरकारी स्कीम में नौकरी लगाने का झांसा (Bhopal Fake Job Advertisement Case) दे रहे थे। आरोपी लास्ट चांस प्रोडक्शन प्रायवेट लिमिटेड और प्रो इनोटेक हेल्थ इंडिया नाम से फर्जी कंपनी (Bhopal Fake Job Placement Firm) चला रहे थे। गब्बर की गिरफ्तारी पर चार हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
चार साल बाद आई याद
रातीबड़ थाना पुलिस ने आराधना नगर निवासी आलोक मिश्रा (Alok Mishra) की शिकायत पर मई, 2016 में जालसाजी (Ratibarh Cheating Case) का मुकदमा र्द किया था। इस मामले में आरोपी मधु शर्मा (Madhu Sharma) और उसका पति राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) निवासी मालवीय नगर फरार है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज की मदद से फरियादी की जमीन (Bhopal Plot Cheating Case) बेच दी थी। यह मुकदमा 2016 में दर्ज था। लेकिन, किसी भी अफसर ने इस मामले की सुध नहीं ली। अब दोनों आरोपियों की तलाश शुरु हो गई है।
बलात्कार का आरोपी पांच महीने से फरार
रातीबड़ पुलिस को लूट (Bhopal Wanted Robber) के मामले में फरार बाबू पिता भीमाजी रघुवंशी निवासी खातेगांव, राजा उर्फ राजाराम पिता बाबूलाल रघुवंशी और सुरेन्द्र पिता देवकरण रघुवंशी निवासी सीहोर की गिरफ्तारी पर तीन—तीन हजार रुपए का इनाम (Bhopal Most Wanted Robber) घोषित किया है। इससे पहले यह राशि एक हजार रुपए थी। तीनों आरोपी कोलार के गेहूंखेड़ा में रहते थे। इसी तरह अशोका गार्डन थाना पुलिस ने फरवरी, 2020 में बलात्कार (Ashoka Garden Rape Case) का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले का आरोपी सिंगरौली निवासी मनीष दुबे (Manish Dubey) है। बलात्कार की घटना होटल सिल्वर इन (Hotel Silver In Rape Case) में हुई थी। मनीष दुबे पर चार हजार रुपए का इनाम है।
कार बेचकर रकम ले भागा
कोलार थाने में अक्टूबर, 2019 में जालसाजी (Kolar Cheating Case) का मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह मुकदमा आशीष बाथम (Ashish Batham) ने दर्ज कराया था। आशीष की कार आरोपी अमित जैन (Amit Jain) पिता पीसी जैन निवासी प्लेटिनम प्लाजा ने बेच दी थी। बेचने के बाद रकम आशीष को देने की बजाय उसको हड़प (Kolar Gaban Case) लिया। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी अमित जैन की गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।