Bhopal News: नाबालिग को शराब बेचने के लिए दबाव बनाने का विरोध करने पर हुए हमले के मामले में चल रहे थे फरार

भोपाल। पिस्टल व छुरी के साथ बदमाश का पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र का है। शाहजहांनाबद पुलिस ने नाबालिग पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में फरार दो आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और छुरी भी बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं।
नाबालिग पर शराब बेचने का बना रहे थे दबाव
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के मुताबिक मल्टी वाजपेई नगर थाना शाहजहांनाबाद निवासी 27 वर्षीय आकाश नीलकंठ उर्फ भूरा हड्डी (Akash Neelkanth@Bhura Haddi) पिता कमल नीलकंठ और उसके साथी 21 वर्षीय तौफिक खान उर्फ शूटर (Taufeeq Khan@Shooter) पिता कदीर खान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस के अलावा एक चाकू भी बरामद हुआ है। आकाश नीलकंठ उर्फ भूरा और तौफिक खान उर्फ शूटर की तलाश बाजपेयी नगर मल्टी (Bajpai Nagar Multy) में रहने वाले एक नाबालिग हुए हमले के बाद से थी। दोनों आरोपी जख्मी नाबालिग को अवैध शराब बेचने दबाव बना रहे थे। जिसके इंकार करने पर आरोपियों ने 08 फरवरी को चाकू से हमला किया था। इस दौरान उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया भी गया था। थाने में रिपोर्ट नाबालिग की मां ने दर्ज कराई थी। पुलिस को अभी भी इस मामले में उनके दो फरार साथी फैजल बच्चा और शमीम की तलाश है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।