Bhopal News: नॉर्थ इंडियन नागरिकों को लेकर सोशल मीडिया में दुष्प्रचार

Share

Bhopal News: कॉलोनी के व्हाट्स एप ग्रुप में यह लिखकर किया पोस्ट तो थाने पहुंचा मामला

Bhopal News
मिसरोद थाना जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट से जुड़ा यह मामला है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। यहां एक कॉलोनी जहां संभ्रात परिवार के लोग रहते हैं। इसमें कुछ नॉर्थ इंडियन स्टेट के भी रहवासी है। उनको केंद्रीत करते हुए कॉलोनी के सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की गई है। जिसके बाद यह मामला थाने पहुंचा।

पुलिस ने थमाया नोटिस

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस क अनुसार शिकायत असम में रहने वाली एक महिला ने दर्ज कराई है। उनकी उम्र 45 साल है जो कॉलोनी में पांच साल से रह रही है। पुलिस ने इस मामले में 156/23 धारा 153 का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी कॉलोनी में रहने वाला व्यक्ति है। जिसने नॉर्थ इंडियन (North Indian) के खानपान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके अलावा नॉर्थ इंडियन रहवासियों को उल्फा विचारधारा से प्रेरित बताया। इस मामले का आरोपी रसूखदार व्यक्ति है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस जिस व्हाट्स एप ग्रुप में पोस्ट डाली गई है उसके एडमिन के बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही हैै। इसके अलावा ऐसा करने वाले आरोपी को नोटिस देकर थाने तलब किया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: प्यारे मियां के खिलाफ बयान देने वाली नाबालिग की हालत नाजुक
Don`t copy text!