Bhopal News: सिक्योरिटी गार्ड से मिला दो किलो गांजा

Share

Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने शाहजहांनाबाद इलाके में दबिश देकर की कार्रवाई, गांजा देने वाले व्यक्तियों की चैन पता लगाने का कर रही पुलिस दावा

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

भोपाल। सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा है। उसके कब्जे से दो किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल शहर के क्राइम ब्रांच (Bhopal News) ने की है। पुलिस ने दावा किया है कि वह आरोपी से से यह पता लगा रही है कि उसे माल कहां से मिलता था। इसके लिए वह मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऐसे पकड़ में गांजा तस्करी करने वाला आरोपी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बरामद गांजा 02 किलो 100 ग्राम है। जिसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्रकरण पहले से दर्ज हैं। आरोपी को 108 कार्यालय के पास गुफा मंदिर रोड शाहजहांनाबाद इलाके से पकड़ा गया। बरामद गांजा काले रंग का पिट्टू बैग में मिला है। आरोपी पंकज सेन (Pankaj Sen) पिता घनश्याम सेन उम्र 19 साल है। वह कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित राहुल नगर में रहता है। आरोपी पंकज सेन दसवीं तक पढ़ा है और अभी सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा है। इस कार्रवाई में एसआई शिवभानू, मितेश मुजाल्दे, एएसआई पुष्पेन्द्र यादव, हवलदार संतोष परिहार, योगेन्द्र पंथी समेत अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कैमरों ने उगला नौकरानी का राज 
Don`t copy text!