Bhopal Cyber Fraud: क्राइम ब्रांच ने पकड़कर मीडिया के सामने पेश किया, लेकिन, पीड़ित परिवार का नाम बोलने में हिचकिचाहट
भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर (Minister Krishna Gaur) के बेटे आकाश गौर (Akash Gaur) के साथ करीब सवा तीन लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है। इस मामले की गुपचुप तरीके से एफआईआर करके भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Cyber Fraud) जांच कर रही थी। जिसमें एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को मीडिया के सामने बेनकाब कर दिया है। लेकिन, पीड़ित परिवार का नाम उजागर आधिकारिक रुप से नहीं किया गया है। आरोपी ने क्राइम ब्रांच के एक डीएसपी का इस्तेमाल ई—मेल को अपना खाता खोलने के लिए फर्जी तरीके से भी इस्तेमाल किया।
बैंक की मदद से पकड़ाया आरोपी
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस संबंध में 20 मार्च को प्रकरण दर्ज किया गया था। शिकायत अर्पित कुमार (परिवर्तित नाम) ने की थी। वह स्वामी दयानंद, सरस्वती नगर (Swami Dayanand Saraswati Nagar) में रहता है। आरोपी ने मंहिद्रा कंपनी (Mahindra Company) में प्रायवेट लेबर सप्लाई एवं ट्रांसपोर्ट के लिए ठेका दिलाने का झांसा दिया था। इस संबंध में उसके दोस्तों के पास आरके यादव (RK Yadav) का कॉल आया था। आरोपी ने व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा। उससे एंट्री फीस मांगी गई थी। आरोपी के बैंक ऑफ इण्डिया (Bank Of India) में खुले खाता पर नौ बार में तीन लाख 20 हजार रुपए जमा कराए गए। यह खाता मुंबई में चल रहा था। लंबी जांच के बाद 09 नवंबर को प्रकरण 176/2024 दर्ज किया गया। रकम जिस खाते में ट्रांसफर हुई वह सैफ अली चऊस (Saif Ali Chaus) के बैंक खाता में पहुंचा। इसके बाद आरोपी राकेश यादव (Rakesh Yadav) को कमीशन भी दिया गया। सैफ अली चऊस का बैक ऑफ इण्डिया और सहकारी बैंक का खाता होल्ड कराया गया था। उसको भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) ने नोटिस भी मेल पर भेजा था। उसी मेल आईडी के जरिए बैंक खाता खोलने के लिए उसने बैंक को पत्र भी भेज दिया था। बैंक को मेल आईडी में शक होने पर सायबर क्राईम भोपाल को सूचित किया। जिसके बाद उक्त फर्जी ईमेल आईडी के संबंध में गोडेडी डोमेन प्रोवाईडर से प्राप्त की गयी जिसमें आरोपी सैफ अली का मोबाईल नंबर एवं इमेल आईडी लिंक होना पाया गया।
दूसरे आरोपी को अभी पकड़ना बाकी
क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी आरोपी सैफ अली चऊस पिता जुबेर चऊस उम्र 29 साल को गिरफ्तार कर लिया है। वह महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में स्थित वडाला इलाके का रहने वाला है। उसने बीए किया है। सैफ अली चऊस मनी ट्रांसफर और फोटो कॉपी की दुकान चलाने का काम करता है। वह मनी ट्रांसफर करने का काम अवैध तरीके से कर रहा था। पुलिस को अभी राकेश यादव की तलाश है। उसने जालसाजी की रकम में से कमीशन लिया था। गिरफ्तार आरोपी का मोबाईल फोन जब्त कर लिया गया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।