Bhopal News: गुपचुप तरीके से चल रही ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ाने के बाद क्राइम ब्रांच ने पिछले दस महीने के भीतर की गई कार्रवाई का ब्यौरा सार्वजनिक किया, नौ महिलाओं को भी दबोच चुकी है पुलिस, संगठित गिरोह चलाने वाले बदमाशों का ट्रैक रिकॉर्ड खंगालकर संपत्ति सीज करने की चल रही कार्रवाई
भोपाल। दिल्ली और गुजरात की दो एजेंसियों ने पिछले दिनों भोपाल शहर के कटारा हिल्स इलाके में चल रही अवैध ड्रग फैक्ट्री का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भोपाल पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। अब भोपाल (Bhopal News) शहर के क्राइम ब्रांच ने अपने दस महीने में चलाए गए अभियान का ब्यौरा सार्वजनिक किया है। जिसमें बताया गया है कि नशे के सौदागरों से करीब 400 किलो गांजा, 36 किलो चरस, 132 कोडीन कफ सिरप जब्त कर चुकी है। इसके परिवहन में इस्तेमाल वाहनों को मिलाकर करीब 14 करोड़ दस लाख रुपए का माल बरामद हो चुका है।
पिपलाली इलाके में सर्वाधिक होती है खपत क्योंकि यहां रहते हैं सर्वाधिक छात्र
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।