Bhopal News: राजधानी में इस साल चौदह करोड़ रुपए का गांजा और संपत्ति जब्त 

Share

Bhopal News: गुपचुप तरीके से चल रही ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ाने के बाद क्राइम ब्रांच ने पिछले दस महीने के भीतर की गई कार्रवाई का ब्यौरा सार्वज​निक किया, नौ महिलाओं को भी दबोच चुकी है पुलिस, संगठित गिरोह चलाने वाले बदमाशों का ट्रैक रिकॉर्ड खंगालकर संपत्ति सीज करने की चल रही कार्रवाई

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

भोपाल। दिल्ली और गुजरात की दो एजेंसियों ने पिछले दिनों भोपाल शहर के कटारा हिल्स इलाके में चल रही अवैध ड्रग फैक्ट्री का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भोपाल पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। अब भोपाल (Bhopal News) शहर के क्राइम ब्रांच ने अपने दस महीने में चलाए गए अभियान का ब्यौरा सार्वजनिक किया है। जिसमें बताया गया है कि नशे के सौदागरों से करीब 400 किलो गांजा, 36 किलो चरस, 132 कोडीन कफ सिरप जब्त कर चुकी है। इसके परिवहन में इस्तेमाल वाहनों को मिलाकर करीब 14 करोड़ दस लाख रुपए का माल बरामद हो चुका है।

पिपलाली इलाके में सर्वाधिक होती है खपत क्योंकि यहां रहते हैं सर्वाधिक छात्र

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार क्राइम ब्रांच (Crime Branch) एक पखवाड़े से ड्रग्स (Drugs) को लेकर अभियान छेड़े हुए है। जिसमें दो दर्जन आरोपियों से 52 किलो गांजा और 100 ग्राम एमडी पाउडर जब्त कर चुकी है। अधिकांश स्थानों पर महिलायें ड्रग्स बेच रही है। पुलिस भोपाल में ड्रग्स खपाने वालों तक पहुंचने के लिए जब्त मोबाईलों के टेक्नीकल डाटा से जांच कर रही है। इसके अलावा मादक पदार्थ से अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी एकत्रित कर उसको कुर्क करने की कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने रत्नागिरी (Ratnagiri) चौराहे के पास चंद्रेश लोधी (Chandresh Lodhi) पिता राम सिंह लोधी उम्र 37 साल निवासी आदमपुर छावनी बिलखिरिया और सुगना बंजारा (Sugna Banjara) पत्नी रमेश बंजारा उम्र 50 साल निवासी बंजारा बस्ती कोकता को पकड़ा था। इसी तरह अंजता काम्पलेक्स (Ajanta Complex) से भी मादक पदार्थ पकड़ाया था। यह क्षेत्र ड्रग पैडलरों के लिए काफी मुफीद जगह है। हैरानी वाली बात यह है कि थाना पुलिस को कभी भी इस बारे में भनक ही नहीं लगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death News: मारपीट के बाद बिगड़ी तबीयत, मौत
Don`t copy text!