Bhopal Cyber Fraud: छोटे कारोबारियों की तकनीकी समस्या दूर करने की आड़ में कर रहे थे खाता खाली, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तो खुला यह राज
भोपाल। फोनपे का पूर्व कर्मचारी क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा है। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी गिरफ्तार हुआ है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) शहर की क्राइम ब्रांच ने की है। आरोपी छोटे कारोबारियों के यहां लगी मशीन में तकनीकी खामी दूर करने की आड़ में उनके खाते खाली कर रहे थे। इस बात की शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने प्रकरण भी दर्ज कर लिया था। हालांकि यह कब किया गया इस बात की जानकारी मीडिया से छुपाई गई। अब आरोपियों को बेनकाब करते हुए मामले की जानकारी मीडिया से साझा की गई है।
घटना की तारीख और एफआईआर करने को लेकर चुप्पी साधी
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी हमेशा अपने गले में फोनपे (PhonePe) कंपनी का आईडी कार्ड डालकर चलते थे। उन्होंने भोपाल शहर के अलावा आसपास अन्य जिलों में भी जाकर कई व्यापारियों के साथ फर्जीवाड़ा किया है। इस संबंध में पहली सूचना सत्तार खान (Sattar Khan) पिता गफूर खान उम्र-58 साल ने क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को दी थी। वे अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना क्षेत्र स्थित नरेला शंकरी के पास शांति नगर (Shanti Nagar) में रहते हैं। सत्तार खान की पान की गुमठी है। उनके पास पेटीएम (Paytm) का कर्मचारी बनकर उसका साउंड बॉक्स चैक करने एक व्यक्ति पहुंचा। जालसाज ने सत्तार खान के पेटीएम से लिंक एसबीआई बैंक (SBI Bank) अकाउंट से एक लाख 16 हजार 600 रुपए निकाल लिए। हालांकि पुलिस की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि वारदात कब हुई थी। बहरहाल एफआईआर इसी महीने के दूसरे सप्ताह में दर्ज की गई है। आरोपियों के कब्जे से एक फोनपे का आईडी कार्ड, चार मोबाईल, तीन फोनपे स्पीकर बॉक्स, क्यूआर कोड और एक बाईक को जब्त किया गया है। आरोपी अकरम खान (Aqram Khan) पिता अनवर खान उम्र 30 साल और सिराज खान (Siraj Khan) पिता मोहम्मद शमीम उम्र 30 साल है। अकरम खान शाजापुर (Shajapur) जिले के शुजालपुर स्थित काजीपुरा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी सिराज खान टीटी नगर (TT Nagar) स्थित रोशनपुरा के नजदीक मस्जिद के पास रहता है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।