IPL Satta News: कब्जे से आधा दर्जन मोबाईल, एलईडी टीवी, लैपटाप, सेटअप बाक्स समेत तीन लाख रूपए का हिसाब बरामद, लेन—देन के आधार पर की जाएगी अन्य आरोपीगणों की तलाश
भोपाल। आईपीएल मैच के दो बुकी गिरफ्तार हुए। हालांकि इसमें कोई खास बात नहीं है। ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि उनसे लेन—देन करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। यह दावा भोपाल (IPL Satta News) शहर की क्राइम ब्रांच ने किया है। इससे पूर्व भी इस तरह के दावे हो चुके हैं। लेकिन, उनमें अन्य नामों का कभी खुलासा ही नहीं हुआ है।
ऐसे पकड़ में आए थे सटोरिए
थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अनूप उईके (TI Anoop Uikey) की अगुवाई में टीम ने निशातपुरा स्थित विवेकानंद कालोनी (Vivekanand Colony) में दबिश दी थी। यहां आईपीएल पर हार—जीत का दांव लगाकर सट्टा बुक किया जा रहा था। मकान से सेमसंग और वीबो कंपनी के 06 मोबाईल, एक एलईडी टीव्ही, एक लैपटाप बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी प्रवेश असाटी (Pravesh Asati) पिता विजय कुमार असाटी उम्र 31 साल है। दूसरा आरोपी नीलेश नाथ (Neelesh Nath) पिता राम सहाय उम्र-29 साल है। वह नीलबड चौराहा रातीबड में रहता है। नीलेश नाथ मूलत: ग्राम काकन खेडी (Kakan Khedi) थाना धूमा जिला सिवनी (Sivni) का रहने वाला है। प्रवेश असाटी जिस मकान में रहता था उसमें ही सट्टा बुक किया जा रहा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।