MP Cyber Fraud: सायबर फ्रॉड मामले में गिरोह से जुड़ा छठवां आरोपी गिरफ्तार 

Share

MP  Cyber Fraud: शेयर ट्रेडिंग की आड़ में फर्जीवाड़ा गैंग के एक फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने सूरत शहर से हिरासत में लिया, फर्जी तरीके से सिम एक्टिवेट कराकर देता था

MP Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के फरार एक आरोपी को सूरत शहर से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (MP Cyber Fraud) शहर के क्राइम ब्रांच ने की है। आरोपी गुजरात के सूरत शहर में पीओएस एजेंट का काम करता है। हिरासत में लिया गया आरोपी सिम एक्टिवेट करके उपलब्ध कराता था। इस गिरफ्तारी के साथ अब तक आरोपियों की संख्या छह पर पहुंच गई है।

अब तक यह लोग हुए हैं गिरफ्तार

पुलिस ने बताया पीओएस एजेन्ट फर्जी तरीके से या धोखे से आम लोगों के नाम से सिम एक्टिवेट करके सायबर ठगों को बेचता था। ऐसा करने के लिए वह एक से दो हजार रुपए प्रति सिम लेता था। आरोपी पिछले छह महीने से फरार चल रहा था। आरोपी ने पूछताछ में करीब 250 सिमकार्ड बेचना कबूला है। इस गिरोह ने करीब नौ लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया था। जिसमें प्रकरण 133/24 क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने दर्ज किया है। जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई थी उसकी मनी ट्रैल पकड़ने के बाद 23 अगस्त को दो आरोपी रामनाथ लोधी (Ramnath Lodhi) और धनीराम जाटव (Dhaniram Jatav) की गिरफ्तारी हुई थी। दोनों आरोपियों को शिवपुरी (Shivpuri) के पिछोर से पकड़ा था। इसके बाद जांच का दायरा सूरत (Surat) शहर में पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस ने बांभनीया शांति पिता जीनाभाई, प्रजापति अश्विन भाई (Prajapati Ashwin Bhai) पिता  देवराज भाई और परमार कमलेश भाई (Parmar Kamlesh Bhai) पिता लालजी भाई को गिरफ्तार किया था। यह तीनों आरोपी ने भी कमीशन लेकर खाता मुहैया कराया था।

क्राइम ब्रांच को अब यह सफलता मिली

इस प्रकरण में 16 दिसंबर को पुलिस ने पीओएस एजेन्ट आशुतोष कुमार (POS Agent Ashutosh Kumar) पिता उमेश सिंह उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया। वह सूरत शहर के साईं रेसिडेंसी, कर्सनपाडा, ओलपाड का रहने वाला है। आशुतोष कुमार मूलत: ग्राम दुर्गापुर कुशवाह टोला, पोस्ट सेमापुर, थाना बरारी जिला कटिहार बिहार (Bihar) का रहने वाला है। पूर्व में गिरफ्तार रामनाथ लोधी प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है। वहीं धनीराम जाटव उर्फ शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू प्रायवेट जॉब करता है। उसने रामनाथ लोधी से खाता खरीदकर उसे कमीशन दिया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News: रंग में पड़ा ऐसा भंग, छेड़छाड़ और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज
Don`t copy text!