फरार टैंकर जोड़ रहा था जेवरात

Share

पांच महीने पहले कस्टड़ी से हुआ था फरार, फरारी में भी की वारदात

भोपाल। निशातपुरा इलाके में पांच माह पहले क्राइम ब्रांच की गिरफ्त से भागे शातिर चोर को दबोच लिया गया है। वह चोरी के जेवरात लेकर शहर से भागने की फिराक में था। उसने फरारी के दौरान अलग-अलग तीन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने उसके पास से करीब एक लाख का माल बरामद किया है। उसके दो साथी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।
क्राइम ब्रांच के एसआई जीएस दांगी के मुताबिक सूचना मिली थी कि शातिर चोर वसीम उर्फ टेंकर सोने-चांदी के जेवरात लेकर शहर से भागने की फिराक में है। इस पर क्राइम ब्रांच टीम ने समानान्तर रोड ईरानी डेरा के पास खड़े बदमाश वसीम को पकड़ने पहुंची, जो पुलिस को देख कर भागने लगा। तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच किया। मौके पर ही आरोपी की पहचान शारदा नगर नारियलखेड़ा निवासी वसीम उर्फ टेंकर पुत्र रशीद(35) के रूप में की गई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक थैली में सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। जिनकी कीमत करीब एक लाख रूपए है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में फरारी के दौरान चोरी की तीन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।  आरोपी के पास मिले जेवरात के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पास मिले सभी जेवरात उसने अपने साथी व गैंग के सरगना इरफान उर्फ नंगे और अनवर उर्फ अन्नू के साथ मिलकर शिव नगर, कल्याण नगर स्थित सूने मकानों से चुराना बताया है। उसके दोनों साथी इन दिनों जेल में हैं। साथियों के जेल में होने के कारण चोरी के जेवरातों को बंटवारा नहीं हो पाया था। इसलिए उसने सभी जेवरात अपने पास रख लिए थे।
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त से भागा था टेंकर-
जानकारी के मुताबिक आरोपी वसीम उर्फ टेंकर गौतम नगर थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश वसीम उर्फ टेंकर और उसके साथी को इससे पहले भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा किया था। क्राइम ब्रांच टीम  21 जुलाई 2018 को आरोपी वसीम को चोरी का माल बरामद करने के लिए निशातपुरा इलाके लेकर पहुंची थी। जहां से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
तीन साल पहले बनाई थी गैंग-
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गैंग का सरगना इरफान उर्फ नंगे है। करीब तीन साल पहले इरफान ने मुझे व अन्नू को साथ लेकर गैंग  बनाई थी। साथी इरफान नंगे निशातपुरा और छोला मंदिर इलाके की कॉलोनियों में सूने मकानों की रैकी करता था। इसके बाद रात के वक्त तीनों मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। उसका साथी इरफान ताला तोड़ने में माहिर है। वह चंद सेकेंड में ताला तोड़ देता है। तीनों ने मिलकर दोनों थाना क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी वसीम उर्फ टेंकर के खिलाफ निशापुरा, गौतम नगर, कोहेफिजा, ऐशबाग, शाहजहांनाबाद, बैरागढ़ और हनुमानगंज में चोरी, नकबजनी, मारपीट, बलात्कार, लूट समेत 30 मामले दर्ज हैं। वहीं एक बार रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। निशातपुरा थाना पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मानव तस्करी मामले में फरार आरोपी को दबोचा
Don`t copy text!