MP Cyber Fraud: जॉब दिलाने की आड़ में फर्जीवाड़ा करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

Share

MP Cyber Fraud: साढ़े बारह लाख रुपए की ठगी मामले में तफ्तीश क्राइम ब्रांच को मिले थे सुराग, नोयडा से कर रहे थे फर्जीवाड़ा

MP Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने नोयडा से दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जॉब दिलाने की आड़ में सायबर फ्रॉड (MP Cyber Fraud) कर रहे थे। इस संबंध में सुराग तब मिला जब पिछले साल पुलिस ने साढ़े बारह लाख रुपए के फर्जीवाड़े में शिकायत मिली।

नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऐंठी रकम

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) थाना पुलिस के मुताबिक उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) निवासी 32 वर्षीय नितेश सिन्हा (Nitesh Sinha) पिता स्व.लाल मोहन सिन्हा और उसके छोटे भाई 29 वर्षीय राज सिन्हा (Raj Sinha) को गिरफ्तार किया है। दोनों भाईयों ने सीमेंट बनाने वाली अल्ट्राटेक कम्पनी (Ultratech Cement) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख 68 हजार 407 रुपए ऐंठ लिए थे। यह रकम नौकरी लगने के एवज में अलग-अलग समय पर अलग-अलग खातों में डलवाई गई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 08 मोबाइल, नौ सिम कार्ड, एक लेपटॉप, एक राउटर समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। नितेश सिन्हा और राज सिन्हा बेरोजगार युवाओं का डाटा कंपनियों से खरीदते थे। इसके बाद खुद को इंडीड कंसलटेंसी कंपनी (Indeed Consultancy Company) का कर्मचारी बताकर कंपनियों जॉब दिलाने के नाम पर फोन और मेल करते थे। इसके बाद उन्हें मेल करके चयन की जानकारी दी जाती थी। इसके बाद आरोपी कम्पनी में रजिस्ट्रेशन, मेडिकल कराने, रहने व अन्य फीस के नाम पर पैसा ऑन लाइन ट्रांसफर कराया जाता था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीने में दर्द के बाद मौत 

दोनों भाईयों से चल रही पूछताछ

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों भाईयों ने ठगी के लिए काम बांट रखे हैं। राज सिन्हा का काम लोगो को कॉल और मेल करना है। जबकि नितेश सिन्हा फर्जी खाते, सिम ,डाटा और मोबाईल उपलब्ध करता था। राज सिन्हा 12 वीं तक और उसका भाई दसवीं तक ही पढ़े हैं। राज करीब पांच साल पहले ओड़ीसा की भुवनेश्वर में सायबर अपराध के एक अन्य मामले गिरफ्तार हो चुका है। आरोपियों के पास से मिले दस्तावेजों और पूछताछ से पता चला है कि दोनों भाई मिलकर अब तक 140 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। उनके पास मिले खातों से 70 लाख रुपए के लेनेदेन का हिसाब मिला है। आरोपियों ने बताया कि खाते बिहार (Bihar) में रहने वालों के हैं। इसकी वजह से उनके बिहार में ऐसे गिरोह से अच्छे खासे संपर्कों की भी जानकारी मिली है। आरोपियों ने इन खातों को दस से 30 हजार रुपए में किराए पर लिया था।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बबूल के पेड़ पर लटकी मिली लाश
Don`t copy text!