Bhopal Eve Teasing: राशन तो मैं दूंगा बदले में क्या मिलेगा

Share

फोन पर अश्लील बात करने वाले की पुलिस ने शुरु की तलाश, राशन लेने जा रही युवती के भाई को चाकू मारा

Bhopal Eve Teasing
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कोरोना के चलते लॉक डाउन चल रहा है। इस दौरान गरीब बस्ती में मुफ्त में भोजन बांटे जा रहे हैं। लेकिन, इस दौरान छेड़छाड़ (Bhopal Eve Teasing) और चाकूबाजी की घटनाएं हुई। यह मामले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के हैं। एक मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है तो दूसरा मामला टीलाजमालपुरा इलाके का।

गांधी नगर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि इलाके में 29 वर्षीय महिला रहती है। महिला गरीब परिवार की है। उसको पड़ोसी ने नंबर देते हुए बताया कि इसमें फोन करने पर राशन मिल रहा है। नंबर लेकर उसने फोन पर बातचीत की। जिस व्यक्ति ने फोन पर बातचीत कि उसने कहा कि वह राशन तो देगा लेकिन बदले में उसको भी उसका काम करना होगा। जब पूछा गया कौन सा काम तो उसने कहा कि वह खुद समझदार है। यह शिकायत लेकर वह थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मोबाइल धारक का पता लगाया जा रहा है। इधर, टीलाजमालपुरा इलाके में बाग मुफ्ती साहब इलाके में अमन (Aman) और उसके भाई रिजवान (Rizvan) ने शोयब को चाकू मारकर लहुलूहान कर दिया। घटना से पहले जख्मी अमन की बहन सुल्ताना बी राशन बांटने वालों से उसे लेने गई थी। वहां से लौटते वक्त अमन ने हाथ पकड़कर उसके साथ बदसलूकी की थी। शोर मचाने पर शोयब (Shoib) वहां पहुंचा था। पुलिस ने हमीदिया अस्पताल से मिली रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अमन और उसके भाई रिजवान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वृद्धा को भय दिखाकर उतरवा लिए जेवरात 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!