जेल के सामने जंगल में दो दिन पुरानी पेड़ पर लटकी मिली लाश
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कोरोनावायरस ने समाज में दहशत फैला दी है। इस बीमारी से जुड़े कई समाचार अब तक सामने आए है। इनमें कोरोना पॉजिटिव से सामाजिक दूरी बनाने से लेकर उनके साथ बदसलूकी (Bhopal Corona Positive Suspect Mis Behave Case) भी शामिल है। इसी कड़ी में एक अन्य घटना जुड़ गई है। मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। यहां पुलिस को एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका (Bhopal Tree Hanging Case) मिला है।
पुलिस ने ऐसी अटकल लगाई है कि उसने कोरोना बीमारी की दहशत में फांसी (Bhopal Corona Suspect Patient Suicide Case) लगाई है। इधर, चलती बाइक में हिचकी आने से गिरकर जख्मी व्यक्ति की मौत (Bhopal Road Accident Death Case) हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
गांधी नगर पुलिस के अनुसार केंद्रीय जेल के नजदीक जंगल में एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला था। शव लगभग दो दिन पुराना दिख रहा था। शव की पहचान गांधी नगर निवासी नवल किशोर कुशवाहा उम्र 48 (Naval Kishore Kushwaha) साल के रुप में हुई। पड़ताल में पुलिस को पता चला कि वह 22 मई को हमीदिया अस्पताल गया था। उसको सर्दी—जुकाम की शिकायत थी। पुलिस को उसकी जेब से हमीदिया अस्पताल का पर्चा भी मिला। अस्पताल में उसका कोरोना टेस्ट हुआ था।
जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। लेकिन, वह घर नहीं पहुंचा था। पुलिस ने संभावना जताई है कि नवल किशोर कुशवाहा (Naval Kishore Kushwaha Hanging Case) ने कोरोना पॉजिटिव होने के भय में फांसी लगा ली है। इधर, बागसेवनिया स्थित दीपक राठौर उम्र 42 साल की सड़क हादसे में मौत हो गई। दीपक राठौर (Deepak Rathore Death Case) चाय की दुकान चलाता था।
उसको आरआरएल तिराहे के पास अंडर ब्रिज पर हिचकियां आई थी। इस कारण उसकी बाइक असंतुलित हो गई थी और वह गिर गया (Bhopal Road Mishap) था। दीपक राठौर टीटी नगर स्थित जवाहर चौक के नजदीक 12 दफ्तर में रहता था। घटना के वक्त उसका दोस्त हरीश भी था। दोनों चाय पत्ती लेने के लिए मंडीदीप जा रहे थे। बाइक दीपक राठौर चला रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
अपील
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए।
इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है।हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।