Coronavirus : इंदौर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित मरीज, प्रदेश में अब तक 34 मामले

Share

भोपाल में रेलवे गार्ड संक्रमित, एम्स में कराया गया भर्ती

सांकेतिक फोटो

भोपाल।Coronavirus Effect in MP मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार तक ये आंकड़ा 34 पर जा पहुंचा। सबसे ज्यादा मामले इंदौर (Indore) से सामने आए है। यहां 16 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी भोपाल (Bhopal) में शुक्रवार को एक नया मामला सामने आया। 50 वर्षीय रेलवे गार्ड (Railway Guard) कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए है। रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने पर उन्हें रेलवे हॉस्पिटल से रैफर कर एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे गार्ड ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के झांसी की यात्रा की थी।

यह भी पढ़ेंः निर्वस्त्र होकर घर से भागा युवक, महिला को दांतों से काटा

वहीं जबलपुर में ज्वेलर्स के संपर्क में आए लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के मामले थम नहीं रहे है। शुक्रवार को दो नए मामले सामने आए, नए मरीज भी दुबई यात्रा से लौटे ज्वेलर्स की दुकान पर काम करते थे। इससे पहले भी ज्वेलर्स के दो कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है।

भोपाल में प्रशासन ने कोरोना संक्रमित रेलवे गार्ड के घर के आस-पास के एक किलोमीटर के इलाके को कंटामिनेट एरिया घोषित का है। इस इलाके में रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइऩ किया जा रहा है, साथ ही ट्रैफिर भी बंद कर दिया गया है। साथ ही दो किलोमीटर के इलाके को बफर जोन बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जमानत में आई लुटेरी दुल्हन ने लगाई आग

यह भी पढ़ेंः वीडियो देखकर गर्लफ्रेंड का गर्भपात कर रहा था युवक, होने लगी ब्लीडिंग, फिर

इस तरह इंदौर में 16, जबलपुर में 8, भोपाल में 3, उज्जैन में 2 और शिवपुरी में 2, ग्वालियर में एक मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कुल 33 मरीजों में से 2 की मौत हो चुकी है। दोनों की मौत इंदौर के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच इंदौर के कलेक्टर को बदल दिया गया है। आईएएस लोकेश जाटव की जगह अब मनीष सिंह को इंदौर की कमान सौंप दी गई है।

 

Don`t copy text!