Bhopal News: पिपलानी में फिर ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता

Share

Bhopal News: महिला कांस्टेबल को कार से उतारकर दंपत्ति ने तमाचा मारा, थाने में दर्ज कराई एफआईआर

MP Cop Gossip
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पुलिस कमिश्नर प्रणाली के बाद यातायात को लेकर काफी फोकस किया (Traffic Police News) जा रहा है। हालांकि ट्रैफिक जाम से लेकर सिग्नल की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके बावजूद आम नागरिकों के साथ झड़प जारी है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस की तरफ से चालानी कार्रवाई पर यातायात सुधार को बहुत कारगर मानकर काम किया जा रहा है। ताजा मामला भोपाल सिटी (Bhopal News) के पिपलानी थाना क्षेत्र में हुआ है। इससे 11 दिन पहले भी यातायात पुलिस से अभद्रता हुई थी।

इनके साथ हुई थी पहले घटना

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 13 मार्च की रात लगभग साढ़े आठ बजे 195/22 धारा 353/332/294/506/34 (सरकारी काम में बाधा, सरकारी कर्मचारी से मारपीट, गाली—गलौज, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत ट्रैफिक महिला कांस्टेबल सत्यभामा तोमर (Satyabhama Tomar) ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी अवधपुरी स्थित कंचन नगर निवासी निधि (Nidhi) और नमन (Naman) है। दोनों दंपत्ति की कार एमपी—04—सीएक्स—9569 आनंद नगर तिराहे पर ट्रैफिक जाम कर रही थी। जिसको हटाने यातायात का अमला पहुंचा था। कार हटाने को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद मारपीट (Police Attack Case) की नौबत आई। उल्लेखनीय है कि पिपलानी थाने में 2 मार्च को भी एसआई ललित कुमार गुप्ता (IS Lalit Kumar Gupta) ने ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता की एफआईआर दर्ज कराई थी। उस मामले में आरोपी दिलीप तिवारी (Dilip Tiwari), निखिल (Nikhil) के अलावा अन्य पर एफआईआर दर्ज हुई थी। विवाद कार को क्रेन से उठाकर थाने ले जाने पर हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: करंट लगने से ठेकेदार की मौत

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!