Bhopal News; किर्लोस्कर कंपनी के राजधानी में बेचे जा रहे नकली उत्पाद

Share

Bhopal News: पड़ताल करने भोपाल आई टीम ने दो दुकानों पर दी दबिश, जालसाजी और कॉपीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज

Bhopal News
हनुमानगंज पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। किर्लोस्कर कंपनी के नकली उत्पाद बहुतायत मात्रा में खपाए जा रहे थे। इस बात की भनक लगने पर दो दुकानों पर पुलिस की मदद से दबिश दी गई। घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ जालसाजी और कॉपीराइट एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि इन उत्पादों को बनाने वाली जगह की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

गोदाम से भी बरामद हुआ माल

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 22 जुलाई को 533—534/22 धारा 420/51/63 (जालसाजी और कॉपीराईट एक्ट का मामला) दर्ज किया है। दोनों मामलों में शिकायत संजय कुमार भदौरिया पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह भदौरिया उम्र 59 साल ने दर्ज कराई है। वे कोलार रोड स्थित प्रियंका नगर में रहते हैं। संजय कुमार भदौरिया (Sanjay Kumar Bhadoriya) ने बताया कि वे नई दिल्ली स्थित सी—3 कंसल्टेंस प्रायवेट लिमिटेड में आपरेशनल मैनेजर हैं। यह कंपनी किर्लोस्कर कंपनी (Kirloskar Company) के नकली उत्पादों की धरपकड़ का काम करती है। कंपनी को जानकारी मिली थी कि मनीषा अर्थमूर्वस और श्री साई आटोपार्टस की दुकान में नकली सामान बिक रहा है। दोनों दुकानों पर छापा मारा गया। साई आटो पार्टस (Sai Auto Parts Shop) दुकान में राजकुमार सिरोलिया पिता स्वर्गीय देवीलाल सिरोलिया उम्र 44 साल मिले। वे शाहजहांनाबाद स्थित रेजीमेंट रोड पर रहते हैं। राजकुमार सिरोलिया (Rajkumar Siroliya) की दुकान से आईल फिल्टर, पिस्टन रिंग, डीजल फिल्टर समेत अन्य नकली उत्पाद बरामद हुआ। इसके बाद उसके गोदाम से भी नकली माल बरामद किया गया। इसी तरह मनीषा अर्थ मूवर्स (Manisha Eath Movers) दुकान में शशिभूषण गुप्ता पिता स्वर्गीय शोभनाथ गुप्ता उम्र 49 साल को गिरफ्तार किया गया। न्यू सिंधी कॉलोनी निवासी शशिभूषण गुप्ता (Shashi Bhushan Gupta) की दुकान से भी किर्लोस्कर कंपनी के नकली उत्पाद मिले हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवती के साथ सरेराह छेड़छाड़
Don`t copy text!