Bhopal News: दो भाई ने मिलकर पीटा

Share

Bhopal News: दोनों पक्षों ने आधी रात थाने में मचाया हंगामा, काउंटर केस दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज अरेरा हिल्स इलाके से मिल रही है। भोपाल (Bhopal News) की झुग्गी बस्ती में आस—पास रहने वाले दो परिवार आपस में भिड़ गए। जिसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर लात—जूते चले। दोनों परिवार थाने पहुंचे। इसके बाद एक—दूसरे पर आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

मां ने दर्ज कराई एफआईआर

अरेरा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार 26—27 अप्रैल की दरमियानी रात लगभग दो बजे मारपीट का काउंटर केस दर्ज किया गया है। घटना यादवपुरा कॉलोनी की है। एक पक्ष की तरफ से मुकेश विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें आरोपी राहुल यादव और विवेक हैं। इसके अलावा दूसरे पक्ष की तरफ से मुन्नी बाई यादव ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी मुकेश विश्वकमा, सचिन और राकेश हैं। आरोपियों में शामिल राहुल और विवेक भाई है। वहीं मुन्नी बाई उनकी मां है। मुन्नी बंगलों में काम करती है। जबकि मुकेश फेब्रीकेशन का काम करता है। आरोपी भी फेब्रीकेशन का ही काम करते हैं। दोनों पक्षों के बीच विवाद खाने—पीने को लेकर हुआ था। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: बलात्कार का एक मामला जिसको दबाने के लिए दी गई थी रिश्वत, लेकिन इस कांड के कारण खुल गया मामला

यह भी पढ़ें:   Bhopal Extortion News: इस अस्पताल के मालिक को अप्रैल फूल वाले दिन मिला खाकी लिफाफा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!