Bhopal News: युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ तो जख्मी वीडियोग्राफर की मेडिकल रिपोर्ट पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
भोपाल। छेड़छाड़ की घटना को लेकर खूनी संग्राम हो गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा इलाके की है। जिसमें पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है। युवती ने छेड़छाड़ तो मनचले की तरफ से मारपीट की एफआईआर युवती के भाई के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
पीट—पीटकर किया अधमरा
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 22 साल है। वह कॉलेज में पढ़ाई करती है। यह घटना 22 फरवरी की रात लगभग नौ बजे हुई थी। इस मामले में आरोपी नारियलखेड़ा निवासी 22 वर्षीय लक्की राठौर (Lucky Rathore) है। वह शादी विवाह में वीडियोग्राफी—फोटोग्राफी करने का काम करता है। उसने पहले गौतम नगर में स्थित शराब दुकान में शराब पीने के बाद पीड़िता को फोन लगाया। जब उसने नहीं उठाया तो धमकी भरा टैक्सट मैसेज किया। उसका कहना था कि पीड़िता को उससे आज बात करना होगी। जब कोई जवाब नहीं मिला तो आरोपी लक्की राठौर पीड़िता के घर करोंद पहुंच गया। यहां वह उसको नशे की हालत में आवाज देकर बुलाने लगा। तभी पीछे से पीड़िता का भाई आ गया। उसने पहले तो लक्की राठौर को पीटना शुरु कर दिया। उसको पटक—पटककर खूब मारा। जिस कारण उसके सिर पर चोट लग गई। वह बेसुध होकर गिर भी गया। उसे उठाकर थाने लाया गया। उस वक्त भी जेब में शराब की एक क्वार्टर रखी हुई थी।
इस कारण दर्ज करना पड़ा काउंटर केस
इस मामले की जांच एएसआई हरिनारायण अहिरवार (ASI Harinarayan Ahirwar ) कर रहे हैं। पुलिस ने युवती की शिकायत पर 197/24 धारा 354—घ/506 (छेड़छाड़ और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया। इसके अलावा आरोपी के गंभीर रुप से जख्मी होने के चलते पुलिस ने 198/24 धारा 323/506 (मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। घायल का अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने पर धारा बढ़ भी सकती है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।