Bhopal Crime News: दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने किया काउंटर मुकदमा दर्ज
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के चूना भट्टी इलाके में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनो एक—दूसरे के बहनोई है। विवाद शराब के नशे में शुरू हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर मुकदमा दर्ज किया हैं।
खानाबदोश है परिवार
चूना भट्टी थाना पुलिस ने बताया कि गुरूवार रात करीब साढ़े आठ बजे पत्रकार कॉलोनी में रहने वाले दो पक्षों ने काउंटर मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। शिकायत भरत राठौर पिता हीरा उम्र 26 साल ने की थी। जिसमें गोपी साहू, रामस्वरूप और कल्ला को आरोपी बनाया गया हैं। उधर, लक्ष्मी चंद्र साहू उम्र 45 साल ने भरत, राजवीर और गुलाबी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।
दोनों परिवार खाना बदोश है और एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। एएसआई बाबूलाल खनाल ने बताया कि दोनों परिवार फुटपाथ पर रहता है। सभी एक—दूसरे के रिश्तेदार है। कोई फुटपाथ पर खिलौने बेचता है तो कोई झालर। दोनों पक्ष की लड़कियों की शादी एक—दूसरे परिवार में भी होना है। घटना वाली रात दोनों शराब पी रहे थे। तभी शादी वाली बात निकली और विवाद हो गया। झगड़े में दोनों पक्षों को मामूली चोटे आई हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।