Covid—19 Effect: महामारी की दहशत में 12 फीसदी जेल से बाहर

Share

पैरोल के अलावा डीजी के अधिकारों का किया गया इस्तेमाल

Covid—19 Effect
मध्यप्रदेश जेल मुख्यालय

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) दुनिया के लिए चिंता का विषय बनी महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) की दहशत जितनी बाहर है उतनी ही जेल के भीतर भी है। बात हो रही है मध्य प्रदेश् (Madhya Pradesh Crime News In Hindi) की 128 जेलों की हालात को लेकर। इनमें करीब 43 हजार बंदी थे जो क्षमता से अधिक थे। बीमारी को दूर भगाने के लिए सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र मंत्र था। इस कारण जेल मुख्यालय को कोविड—19 का प्रकोप सताने लगा। हालांकि कुछ स्वयंसेवी संस्था सुप्रीम कोर्ट भी गई थी। जिसमें सुनवाई के बाद कोर्ट ने जेलों में मौजूद संख्या को घटाने (Madhya Pradesh Prisoner Realesed Order) के भी आदेश दिए थे। इन आदेशों और डीजी जेल ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के अलावा पैरोल पर बंदियों को घर पहुंचाने का फैसला लिया। सारे नियमों पर जोड़—घटाव के बाद जेल मुख्यालय 5 हजार से अधिक बंदियों को रिहा करने में कामयाब रहा। पूरे बंदियों से तुलना की जाए तो ऐसे लोगों की संख्या 12 फीसदी हैं।

जानकारी के अनुसार जेल मैन्युअल के अनुसार डीजी के पास भी बंदियों को रिहा करने के अधिकार होते हैं। इसमें शर्त यह होती है कि ऐसे बंदी जिनकी सजा पूरी होने को दो महीना शेष है उन्हें डीजी रिहा कर सकते हैं। प्रदेश में ऐसे बंदियों की संख्या 83 निकली। प्रदेश में डीजी जेल संजय चौधरी (IPS Sanjay Choudhry) है। जेल मुख्यालय का दावा है कि यह वे लोग हैं जिनका आचरण संतोषजनक था। इसके अलावा महामारी को देखते हुए पैरोल पर 2692 बंदियों को रिहा किया गया है। रिहाई से पूर्व उनसे फॉर्म भी भराए गए हैं। वहीं 2476 ऐसे बंदी है जिन्हें अग्रिम जमानत का लाभ दिया गया है। पैरोल पर बंदियों को 60 दिन के लिए रिहा किया गया है। हालांकि रिहा होने वाले बंदियों की गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी होगी।

यह भी पढ़ें:   Spa Raid: मसाज की आड़ में चल रहा था अड्डा

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!