Bhopal Crime: लॉक डाउन में लोगों में नहीं थम रहा आवेश

Share

जरा—जरा सी बात पर कहासुनी के बाद कर रहे मारपीट, चार थाना क्षेत्रों में मारपीट के काउंटर मुकदमे दर्ज

Bhopal Attack Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के कारण सबकुछ थमा हुआ है। लंबे समय से घरों में रहने को मजबूर है। लेकिन, अब लोगों का संयम जवाब देने लगा है। घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। यहां चार थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटनाएं हुई है। इन सभी मामलों में पुलिस ने काउंटर मुकदमे दर्ज किए है। इन मामलों में कारण बेहद सामान्य थे। जिसके बाद हुए विवाद के बाद प्रकरण थाने पहुंच गए।

जहांगीराबाद थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि आमवाली मस्जिद में एक ही कुनबे के दो गुटों में हाथापाई हो गई। इसमें तब्बसुम की शिकायत पर शब्बो और असलम के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं शब्बो उर्फ शाहिदा की शिकायत पर तब्बसुम, लईक और तोहिद के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ। मारपीट में तब्बसुम के हाथ में तो असलम के सिर में गंभीर चोट लगी है। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने भी प्रताप विश्वकर्मा की शिकायत पर सोनू बावस्कर, सुनील और मुन्नालाल के खिलाफ तो सोनू बावस्कर की शिकायत पर संजू विश्वकर्मा, प्रताप विश्वकर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। दोनों परिवारों के बीच बच्चों के विवाद पर हुई कहासुनी के बाद मामला बढ़ा था।

इसी तरह शाहजहांनाबाद पुलिस ने राधा सोलंकी की शिकायत पर दुर्गेश, कक्कू, नागराज, विक्की, अवतार और दुर्गेश के भाई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। इधर दुर्गेश की शिकायत पर प्रकाश, धीरज, गोलू और राधा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। यह दोनों परिवार ईदगाह हिल्स में फिल्टर पंप के पास रहते हैं। दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश है और पहले भी मारपीट के मुकदमे एक—दूसरे के खिलाफ दर्ज हो चुके है। टीटी नगर पुलिस ने राजेश सौंधिया की शिकायत पर पारस रैकवार, सोनू रैकवार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। राजेश सौंधिया प्रायवेट ड्रायवर है। इसी तरह पारस रैकवार की शिकायत पर राजेश सौंधिया के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ। दोनों परिवारों के बीच गली में झाड़ियां लगाने पर संकरे हुए रास्ते की वजह से विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में ‘माफियाराज’, आरक्षक पर चढ़ाया ट्रैक्टर

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!