MP Inspector Death: कोरोना की जंग हार गया पुलिस इंस्पेक्टर

Share

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह ने जताया शोक, पत्नी को सब इंस्पेक्टर की नौकरी और 50 लाख का सरकार करेगी भुगतान

MP Inspector Death
दिवगंत देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी

भोपाल/इंदौर। (Madhya Pradesh Police Inspector Death) मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा (Madhya Pradesh State Police Service) में सब इंस्पेक्टर से भर्ती 2007 बैच के अफसर और जूनी इंदौर थाने के प्रभारी देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी (Devendra Kumar Chandravanshi) की मौत हो गई। वे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अरविंदो अस्पताल (Arvindo Hospital) में भर्ती थे। उन्होंने शनिवार—रविवार की सुबह डेढ़ बजे अंतिम सांस (Corona Positive Inspector Death Case) ली। इस खबर के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijay Singh) समेत कई नेताओं ने शोक जताया। डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) ने पूरे पुलिस परिवार की तरफ से उनकी शहादत को नमन करते हुए कहा कि इस खबर से पूरा महकमा शोकाकुल है।

दिवगंत देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी को सलामी देते अफसर

डीजीपी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद देवेन्द्र वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रबंधन में तैनात रहना चाहते थे। जब अफसरों ने उन्हें समझाया तब जाकर उन्होंने अपना फोन दूसरे अफसर को सौंपा था। डीजीपी ने कहा कि महकमा उनके परिवार के साथ इस कठिन समय में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने शोक संदेश के साथ कहा कि पत्नी को सब इंस्पेक्टर की नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा परिवार को सुरक्षा कवच के रुप में 50 लाख रुपए मंजूर कर दिए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Ex CM Kamal Nath) ने कहा कि पुलिस अधिकारी देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए आज कोरोना की जंग हार गए। ऐसे कर्त्तव्यनिष्ठ  अधिकारी की शहादत को सलाम। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं भी है। कमल नाथ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सरकार पुलिस अधिकारी को शहीद का दर्जा दे और और एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दलित युवती के साथ होटल में बलात्कार

यह समाचार मिलने के बाद कई थानों में निरीक्षक की याद में दो मिनट की शोक सभा भी रखी गई। देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ इंदौर में किया गया। चंद्रवंशी का परिवार मूलत: शाजापुर जिले का रहने वाला है। अरविंदों अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उनके फेफड़ों ने संक्रमण की वजह से काम करना बंद कर दिया था। इस वैश्विक महामारी की वजह से सबसे ज्यादा स्वास्थ्य और पुलिस विभाग का महकमा प्रभावित रहा है। प्रदेश में दो चिकित्सकों के अलावा निरीक्षक की मौत से कोरोना से निपटने सरकार की कोशिशों पर विपक्ष सवाल खड़े करने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सरकार से मांग की है कि मैदानी कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध कराई जाए। ताकि इस महामारी में निपटने के लिए उन्हें भी सहयोग मिले। इसके अलावा सोशल मीडिया में देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी की मौत का समाचार तेजी से वायरल हुआ। उनको कोविड—19 योद्धा संबोधित करते हुए सोशल मीडिया में श्रद्धांजली दी जाने लगी।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सरकारी मकान में ताला तोड़कर चोरी 
Don`t copy text!