कोरोना के नए मरीज स्वास्थ्य विभाग के कोरोना पॉजिटिव अफसरों के कर्मचारी निकले, जीएमसी के जूनियर डॉक्टर भी चपेट में आए, बुलेटिन के बाद आई रिपोर्ट
भोपाल। (Madhya Pradesh Corona Latest News) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीजों की संख्या 95 पर पहुंच गई है। हालांकि यह रफ्तार पूर्व की अपेक्षा कम ही है। ताजा पांच मरीज मिले है। लेकिन, तीन की रिपोर्ट कोरोना बुलेटिन जारी करने के बाद सामने आई है। जिन दो लोगों को कोरोना हुआ है वह स्वास्थ्य विभाग के कोरोना पॉजिटिव हुए अफसरों के कर्मचारी हैं। इधर, स्वास्थय विभाग ने 448 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को सामने आएगी। स्वास्थ्य विभाग को कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के खतरे की चिंता सता रही है।
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या 37 रही। इसमें सर्वाधिक इंदौर (Indore Corona News) में 22 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां एक मौत भी हुई है। भोपाल में दो कर्मचारी मिले हैं। इसमें स्वास्थ्य आयुक्त और स्वास्थ्य संचालक के कर्मचारी हैं। खबर है कि स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया जिसमें इन कर्मचारियों की जानकारी सार्वजनिक की। लेकिन, कुछ देर बाद तीन नए मरीजों का पता चला। इन मरीजों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को जानकारी साझा करेगा। जो तीन नए मरीज मिले हैं उनमें से गांधी मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टर है। इसके अलावा कमला नेहरु अस्पताल में एक मरीज मिला है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Ex CM Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को कोरोना उपाय को लेकर पत्र लिखा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना की लड़ाई में सरकार के साथ विपक्ष खड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने टेस्ट पर सवाल खड़े करते हुए मांग की है कि यह बढ़ाई जाए। उधर, मध्य प्रदेश सरकार ने संक्रमण के मामले को देखते हुए सड़कों पर मास्क पहनकर चलना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।
इंदौर में डॉक्टर की मौत
इधर, कोरोना रोग की चपेट में आए डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी (Dr Shatrughan Panjvani) की मौत हो गई। उनका इंदौर (Indore Corona News) में इलाज चल रहा था। घटना के वक्त उनका बेटा आस्ट्रेलिया (Austriliya) में था। बेटे ने वीडियो की मदद से अपने पिता के अंतिम दर्शन किए। लॉक डाउन की वजह और फ्लाइट न होने के कारण वह शहर में नहीं आ सकते। यह पता चलने पर सिंधी पंचायत की तरफ से पंजवानी परिवार के लिए मदद की गई। पंयायत ने अंत्येष्टि से लेकर तमाम कार्य में सहयोग किया।
एडीजी ने वाहन न रोकने आदेश दिए
इधर, एडीजी दूरसंचार एसके झा (IPS SK Jha) ने प्रदेश के सभी एसपी को वाहन न रोकने के आदेश दिए है। ऐसे वाहन जो आवश्यक वस्तुओं को बांटने में लगे हैं उन्हें न रोकने की सलाह दी है। एडीजी ने यह भी कहा है कि यदि कोई वाहन रोका जाता है तो वह डायल—100 को सूचना दे सकते हैं। ताकि समस्या का समाधान संबंधित थाने की मदद से तुरंत किया जाएगा।
लॉक डाउन तोड़ने पर कार्रवाई जारी
वहीं भोपाल में लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने ऐसे 57 मुकदमे दर्ज किए है। यह मुकदमे 22 मार्च से दर्ज किए जा रहे हैं। जिनकी संख्या अब 810 पहुंच गई है। जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें हाथ ठेला पर सब्जी बेचने, मीट की दुकान खोलने वाले भी उसमें शामिल है। भोपाल में कई जगह लॉक डाउन को लेकर अनाउसमेंट जारी है। इसके अलावा पुलिस की टीम फ्लैग मार्च भी कर रही है। घनी बस्ती में पुलिस ड्रोन की मदद से निगरानी कर रही है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।