Corona Fake News: पत्नी ने झूठी खबर देकर मचा दी सनसनी

Share

परेशान पति ने मांगी पुलिस से मदद, बच्चों को लेकर भोपाल आ गई मां

Corona Fake News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पूरे देश में कोरोना को लेकर दहशत है। लोग घरों में लॉक डाउन है। इसके बावजूद शरारतें भी जारी है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News In Hindi) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) और गुना (Guna News) शहर से जुड़ा है। खबर यह है कि एक महिला ने पति को कोरोना को लेकर झूठी जानकारी उसको दी। परेशान पति गुना में था। उसने अपनी समस्या पुलिस को बताई। नतीजतन भोपाल और गुना की पुलिस काफी देर परेशान रही। जब हकीकत सामने आई तो दोनों जिलों की पुलिस ने अपना माथा पीट लिया। घटना पारिवारिक कलह की है। जिसमें पत्नी को शरारत सूझी थी। फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

गुना निवासी देवकी नंदन ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले रीना झा (Reena Jha) से हुई थी। उसके दो बच्चे भी है। पत्नी से उसकी बनती नहीं थी। इसलिए पत्नी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में नारायण के मकान में किराए से रहती है। देवकी नंदन (Devki Nandan) को शक है कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध हैं। वह भोपाल में जाने से पहले गुना का एक मकान बेचकर चली गई थी। देवकी नंदन ने बताया कि उसके पास रविवार दोपहर उसकी पत्नी का मैसेज  आया था। उसने बताया था कि उसको कोरोना होने की संभावना है। इसलिए वह अशोका गार्डन थाने में इंट्री कराकर बंसल अस्पताल जा रही है। यह खबर सुनने के बाद पति ने पत्नी को फोन लगाया। लेकिन, वह बंद आ रहा था। इसलिए वह गुना के कोतवाली थाने पहुंचा। उसने सारा घटनाक्रम बताया और वहां की पुलिस पत्नी की तलाश करने लगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सोने में जड़े हीरे के जेवरात चोरी

यह थी सच्चाई

रीना भोपाल पुलिस को रविवार रात 9 बजे मिली। उसके साथ बच्चे भी थे जो उसके पति के पास रहते थे। वह उनको गुना से लेकर आई गई थी। उसने पुलिस को बताया कि वह ओम प्रकाश नाम के लड़के के साथ गुना ही गई थी। वह कोरोना की दहशत के बीच बच्चों के साथ समय बिताना चाहती थी। यह कहानी पता चलने के बाद पति को सच्चाई बताई गई। पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसके साथ छल किया है। वह लॉक डाउन समाप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई करेगा।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!