Covid—19 Effect: भोपाल पुलिस ने पीड़ितों से दूरी बनाने का लिया फैसला

Share

थाने में आइसोलेशन डेस्क तो कहीं पुलिस स्टाफ एप्रिन पहनकर कर रहा ड्यूटी

Covid—19 Effect
ड्रोन से निगरानी करती पुलिस

भोपाल। (Bhopal Hindi News) देश के लिए चिंता का विषय बनी महामारी से पुलिस महकमा भी अछूता नहीं रहा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Corona Latest News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Corona Latest News) पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद एहतियात बरतने शुरु कर दिए गए हैं। थाने में आईसोलेशन डेस्क बनाने समेत जवानों को एप्रिन पहनाया जा रहा है। इधर, पुलिस ने सीधे कार्रवाई करने की बजाए नोटिस देकर उसको करना शुरु कर दिया है। आलम यह है कि थानों में सीधा प्रवेश नहीं दिया जा रहा। बाहर से आवेदन लिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले कांस्टेबल वीरेंद्र चौधरी (Constable Virendra Choudhry) कोरोना पॉजिटिव मिले थे। चौधरी ऐशबाग थाने में तैनात हैं और टीटी नगर थाने के नजदीक पुलिस कॉलोनी में रहती है। चौधरी के साथ रहने वाले एक दर्जन पुलिस कर्मचारियों को तत्काल अवकाश पर भेज दिया गया है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इसलिए फैसला लिया गया कि पुलिस के मैदानी कर्मचारी सीधे कार्रवाई करने की बजाय दूसरे तकनीक अपनाएंगे। आलम यह है कि शहर में एक बाइक पर दो लोगों के साथ गश्त करने वाली पुलिस एक ही व्यक्ति से काम चला रही है। वहीं तकनीक का सहारा लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। इधर, पुलिस अफसरों ने तय किया है कि लॉक डाउन नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं करेगी। वह उन्हें नोटिस देकर काम चलाएगी।  अशोका गार्डन थाने में आईसोलेशन डेस्क बनाया गया है। वहीं पिपलानी थाने में स्टाफ को टीआई ने एप्रिन खरीदकर दिया है। भोपाल के तंग इलाके जैसे हनुमानगंज, शाहजहांनाबाद और कोहेफिजा इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एलएनसीटी कॉलेज के हॉस्टल में छात्र ने फांसी लगाई 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!