Viral Video: फरीदाबाद की घटना एमपी की पुलिस परेशान

Share

दिनभर वायरल हुए वीडियो को लेकर सफाई देती रही पुलिस

MP Viral Video
यह है वह वीडियो जो वायरल होता रहा

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) फरीदाबाद के एक वीडियो ने मध्य प्रदेश (MP Viral Video) की पुलिस दिनभर लोगों और मीडिया को जवाब देती रही। यह दो वीडियो जबलपुर, भोपाल समेत कई जिलों में वायरल हुए थे। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी लाठी से मोपेड सवार को पीटते (Cop Beaten Case) हुए दिख रहा था। जिसको शरारती तत्व अपने हिसाब से थाने का नाम जोड़कर उस जिले की पुलिस के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे थे। हालांकि सच्चाई का पता लगाकर कई जिलों ने उस वीडियो को लेकर खंडन भी जारी किया।

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो 13 मई का था। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी ने मोपेड सवार को रोका। पुलिसकर्मी ने प्लास्टिक बैटन मोपेड सवार के चेहरे पर मार दिया। वहां लोग खड़े होकर इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे। इसमें से एक के पास जाकर मोपेड सवार ने अपनी आंख में लगी चोट दिखाते हुए पुलिस की हरकतें बयां की। बेहद मार्मिक इस वीडियो को जिले के अनुसार नाम जोड़कर शरारत की जाने लगी। जबलपुर में लोगों ने इस वीडियो को हनुमानताल का बताया। जबकि भोपाल में इस वीडियो को थाना शाहजहांनाबाद का बताया जाने लगा। जिसके बाद भोपाल पुलिस ने शनिवार दोपहर खंडन जारी किया। भोपाल पुलिस ने बताया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद जिले का है। यह वीडियो पुराना बताते हुए भोपाल पुलिस ने इसको वायरल या फारवर्ड करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी भी दी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग से बलात्कार का आरोपी दस घंटे में गिरफ्तार

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!