Bhopal Latest News: सिराहने के नीचे रखा था सामान, सुबह गायब मिला

Share

Bhopal Latest News:  कूलर कारोबारी को कोरोना कर्फ्यू के चलते हो रहे घाटे के बीच चोरों ने दे दिया इतना बड़ा जख्म

Bhopal Latest News
साभार सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की न्यूज (Bhopal Latest News) निशातपुरा इलाके से सामने आई है। यहां कूलर कारोबारी जो भोपाल कोरोना कर्फ्यू के चलते पहले ही घाटे में चल रहा था। उसे चोरों ने दोहरी चोट दे दी थी। चोर उसके सिराहने के नीचे रखी बाइक की चाबी और पर्स उठाकर ले भागे। इधर, ट्रैक्टर—ट्राली चोरी होने के बाद लावारिस मिलने का समाचार है।

यहां लगी थी दुकान

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार चोरी की एक घटना 27 अप्रैल की शाम साढ़े चार बजे दर्ज की गई है। इस मामले की शिकायत कुबेर सिंह चौहान पिता स्वर्गीय साहब सिंह चौहान उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। वह कल्याण नगर के नजदीक रहता है। उसने कूलर की दुकान पीपुल्स मॉल के नजदीक लगाई है। वहां चादर ढांककर वह सो रहा था। नजदीक में बाइक खड़ी थी। बाइक की चाबी, पर्स समेत अन्य सामान सिरहाने के नीचे रख लिया। सुबह कुबेर सिंह चौहान (Kuber Singh Chouhan) जब उठा तो बाइक और सिरहाने नीचे रखा सारा सामान गायब था।

यह भी पढ़िएः जिस प्लांट के जरिए सरकार अपनी सांस को बचा रही है उसे बंद करने के लिए भाजपा की ही विधायक यह बोलकर बंद कराना चाहती है

ट्रैक्टर—ट्राली चोरी

Bhopal Crime News
गोविंदपुरा थाना—फाइल फोटो

कुबेर सिंह चौहान के पर्स में 12 हजार रुपए के अलावा अन्य दस्तावेज रखे थे। इसके अलावा मोबाइल और बाइक भी गायब थी। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 40 हजार रुपए बताई है। गोविंदपुरा थाना पुलिस ने पंचवीर नगर बरखेड़ा पठानी से ट्रेक्टर—ट्राली चोरी होने की एफआईआर दर्ज की है। शिकायत सूर्य कुमार सिंह (Surya Kumar Singh) स्वर्गीय मिथलेश कुमार सिंह उम्र 46 साल ने दर्ज कराई है। वह बरखेड़ा पठानी में रहता है। ट्रैक्टर—ट्राली घर के बाहर खड़े थे जो गायब थी। इधर, खबर है कि चोरी गई ट्रैक्टर—ट्राली लावारिस हालत में मिलने की थाने में सूचना मिली है। जिसकी तस्दीक अभी पीड़ित को ले जाकर कराना बाकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: देह व्यापार से जुड़े कनेक्शन में फंसे होटल के कर्मचारी 
Don`t copy text!