Bhopal News: राठौर बस वाले से विवाद हुआ चाकू का हमला दूसरे को किया

Share

Bhopal News: सरेराह हुए बवाल को रोकने डायल—100 मौके पर पहुंची, हमले और विवाद की वजह अभी नहीं हुई है साफ

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सरेराह एक यात्री बस के ड्रायवर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र की है। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन, हमलावर तब तक जा चुके थे। हालांकि पीड़ित ने बताया है कि विवाद उसके आगे खड़ी बस के ड्रायवर से हुआ था। जिसकी वजह उसको पता नहीं थी। इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़ने के बाद वह भी साफ हो जाएगा।

हमले के लिए भाई को मौके पर बुलाया

मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के ​मुताबिक विवाद 18 मई की शाम लगभग पांच बजे हुआ था। जिसकी शिकायत 79/23 धारा 294/323/324/506/34 का मामला दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट तरवर लोधी (Tarwar Lodhi) पिता जगदीश प्रसाद लोधी उम्र 32 साल ने दर्ज कराई। वह रायसेन (Raisen) जिले के मंडीदीप (Mandideep) का रहने वाला है। तरवर लोधी ने पुलिलस को बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है। घटना वाले दिन उसका भाई राजकुमार लोधी (Rajkumar Lodhi) भी उसके साथ था। दोनों यात्री बस एमपी—04—पीए—2294 पर थे। यह बस भोपाल—मंडीदीप के बीच चलती है। भारती टॉकीज बस स्टेंड पर उसकी बस के आगे राठौर बस (Rathore Bus) खड़ी थी। उस बस वाले से शानू का विवाद हो रहा था। वह कुछ देर बाद चला गया। लेकिन, शानू ने फोन करके अपने भाई को मौके पर बुला लिया था।

यह बोल रही है पुलिस

शानू का छोटा भाई आ गया। वह आते साथ ही स्टेंड पर खड़ी राजकुमार लोधी के रिश्तेदार को अभद्र गालियां देने लगा। जिसका विरोध किया तो उसने ड्रायवर सीट पर बैठे राजकुमार लोधी को चाकू मार दिया। लहुलूहान ड्रायवर को देखकर बस में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। बस कंडक्टर बचाने आया तो आरोपी धमकाते हुए मौके से भाग गया। इस हंगामे और गदर की सूचना डायल—100 को भी मिली। जिसके बाद वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने जख्मी का मेडिकल कराया फिर प्रकरण दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पूर्व ही मिसरोद में फीडर बस के ड्रायवर और कंडक्टर ने बीसीएलएल बस ड्रायवर के साथ बीच सड़क में गदर मचाया था। जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल भी हुई थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News:  बटालियन के सिपाही ने पत्नी को बेरहमी से धुना
Don`t copy text!