Bhopal Crime News: चायनीज फास्ट फूड संचालक से मारपीट

Share

Bhopal Crime News: चाउमीन खाने के बाद बिल का भुगतान करने का बोला तो नाराज चार आरोपी ने किया हमला

Bhopal Crime News
The Display

भोपाल। फास्ट फूड के एक कारोबारी के साथ जमकर मारपीट की गई। उसके दुकान के सामान को फेंका गया। जिससे उसका काफी नुकसान भी हुआ। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। हमलावरों की संख्या चार है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवाद चाउमीन खाने के बाद बिल का पेमेंट करने को लेकर हुआ था।

चौथा आरोपी बाद में धमकाने आया

छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार घटना 26 जनवरी की रात 8 बजे की है। जिसकी एफआईआर 27 जनवरी की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुई। शिकायत शिवशक्ति नगर निवासी बलराम यादव उर्फ डब्बू (Balram Yadav@Dabbu) पिता मोहन लाल यादव उम्र 33 साल ने कराई है। उसने बताया कि उसकी घर के नीचे फास्ट फूड की दुकान है। आरोपी शिवा (Shiva), ऋषि और अजय हैं जिन्होंने चाउमीन खाया था।

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र साभार

जब उनसे बिल देने के लिए कहा तो मारपीट कर दी। आरोपियों ने कुर्सी के अलावा दुकान का काउंटर बुरी तरह से चकनाचूर कर दिया। तीनों आरोपियों की मारपीट के बाद उनका चौथा साथी सागर (Sagar) बाद में आया। वह रिपोर्ट दर्ज न करने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294/323/506/427/34 (गाली गलौज, मारपीट, धमकाना, तोड़फोड़ और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: मुख्‍यमंत्री ने 78 कर्तव्‍यनिष्‍ठ अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पदक प्रदान किया

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!