MP University News: हिंदी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह विवादों में आया

Share

MP University News: टेंट और कैटरिंग के टेंडर को लेकर मचा बवाल, रजिस्ट्रार पर उसको खोलने का आरोप, बचाव में कहा वह निरस्त कर दिया गया

MP University News
भोपाल में स्थित अटल बिहारी बाजपेयी हिंदी विवि— फाइल फोटो

भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का 25 दिसंबर को जन्मदिन है। जिनकी याद में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय (MP University News) चलता है। यूनिवर्सिटी की तरफ से 25 दिसंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम होने के पहले ही विवादों में आ गया। दरअसल, कार्यक्रम के लिए टेंट और कैटरिंग का टेंडर निकाला गया था। यह टेंडर पहले तो बिना आधिकारिक सूचना के खोल दिया गया। जब उसका विरोध हुआ तो उसको आनन—फानन में निरस्त कर दिया गया।

अचानक बैठक बुलाई गई

यह आरोप लगाते हुए संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने मोर्चा खोल दिया। उन्होंने बकायदा विवि के रजिस्ट्रार यशवंत पटेल के समक्ष आपत्ति भी जताई। जिसका वीडियो उन्होंने वायरल करते हुए कई संगीन आरोप पटेल पर लगाए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल मंगूभाई पटेल (MP Governor Mangubhai Patel) करेंगे। ​आरोप है कि टेंडर दो दिसंबर को खोला जाना था। लेकिन, किसी भी टेंट कारोबारी को बुलाया ही नहीं गया। कारोबारियों ने जब सवाल—जवाब किए तो बताया गया कि टेंडर खुल गए है। उसकी मंजूरी की फाइल अफसरों के पास मौजूद है। संस्कृति मंच के अध्यक्ष का आरोप है कि समारोह के लिए पाटील टेंट हाउस के मालिक निगम को काम दिया गया था। जब विरोध किया गया तो उसको अचानक बैठक बुलाकर निरस्त कर दिया गया।

सवाल पूछा तो बोले आपका स्वागत है

MP University News
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार यशवंत पटेल जिनकी तस्वीर वायरल वीडियो से ली गई है।

चंद्रशेखर तिवारी (Chandrashekhar Tiwari) का आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने बकायदा कारोबारियों से सुर​क्षा निधि भी जमा कराई थी। तिवारी ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार यशवंत पटेल (Yashwant Patel) पर बीयू में रहने के दौरान अनियमितता करने के भी आरोप लगाए है। इन आरोपों पर रजिस्ट्रार का कहना था कि हमने टेंडर निरस्त करके माध्यम को काम करने की जिम्मेदारी दी है। माध्यम सरकारी संस्था है उस पर यूनिवर्सिटी को पूरा भरोसा है। उनसे बीयू में कार्यकाल के दौरान अनियमितता के आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी तो वे कहने लगे दीक्षांत समारोह में आपका स्वागत है। एक अच्छा कार्य यूनिवर्सिटी कर रही है। उसमें आप भी भागीदारी करें।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घर में था परिवार और हो गई चोरी

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP University News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!